22 days ago

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Highlights: कुलदीप यादव की अगुवाई में स्पिनरों के जादू के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में अपना एक कदम रख चुकी है. (Scorecard) 

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक ने एक बार फिर तेज शुरूआत दिलाई. हालांकि, गिल दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 10 के स्कोर पर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर से अभिषेक का प्रहार जारी रहा. अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का बेस तैयार किया. तिलक आखिर में 31 रन बनाकर लौटे. पाकिस्तान की तरफ से तीनों सफलताएं सैम अयूब को मिली. 

इससे पहले, कुलदीप यादव की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 20 ओवरों में 127/9 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान के लिए आखिरी में शाहीन अफरीदी अगर आतिशी पारी नहीं खेलते तो पाक टीम शायद ही 100 का आंकड़ा भी पार कर पाती.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी थमाई. इसके बाद हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 8 गेंदों के अंदर ही सईम अयूब, मोहम्मद हारिस के विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, एक बाद जब स्पिनर आए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. कुलदीप, अक्षर, वरुण की तिकड़ी ने 6 विकेट निकाले और रन रेट पर भी लगाम लाई. कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 2 विकेट और वरुण ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया. इसके अलावा बुमराह के खाते में 2 विकेट आए.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

IND Vs PAK, Asia Cup 2025 Highlights, straight from Dubai International Cricket Stadium, Dubai:

Sep 14, 2025 23:18 (IST)

India vs Pakistan Live: भारत ने जीता मुकाबला

सूर्यकुमार यादव ने दमदार छक्का जड़ा है और इसके साथ ही टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया. भारतीय टीम सुपर-4 में एक कदम रख चुकी है. भारत की 7 विकेट से आसान जीत.

Sep 14, 2025 23:14 (IST)

India vs Pakistan Live:

अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है. भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए. शिवम दुबे ने आखिरी गेंद पर दमदार छक्का जड़ा है. सूर्या 40 पर हैं. उनका अर्द्धशतक तो होता हुआ नहीं दिख रहा है. भारत अगले ओवर में ही जीतना चाहेगा.

15.0 ओवर: भारत 123/3

Sep 14, 2025 23:12 (IST)

India vs Pakistan Live: सूर्यकुमार यादव तेजी में

सूर्यकुमार यादव तेजी में दिख रहे हैं. उन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन बटोरे हैं. भारत को अब जीत के लिए 18 रन चाहिए. सूर्या अपने अर्द्धशतक से 17 रन दूर हैं.

14.0 ओवर: भारत 110/3 Shivam Dube 3(5) Suryakumar Yadav 33(28)

Sep 14, 2025 23:09 (IST)

IND vs PAK Live: भारत के 100 रन पूरे

भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया को जीत के लिए अब केवल 27 रन चाहिए. सूर्यकुमार यादव की कोशिश इसे जल्द से जल्द समेटने पर होगी. क्योंकि यह टीम इंडिया के रन रेट को और बेहतर बनाएगा. देखना मजेदार होगा कि क्या सूर्या अपना अर्द्धशतक पूरा कर पाएंगे.

13.0 ओवर: भारत 100/3

Sep 14, 2025 23:05 (IST)

IND vs PAK Live, Asia Cup 2025: तिलक वर्मा 31 रन बनाकर लौटे

भारत को तीसरा झटका लगा है. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर लौटे. आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया है. भारत को जीत के लिए अब केवल 31 रन चाहिए. शानदार गेंद थी और इसका तिलक के पास कोई जवाब नहीं था. तिलक चौंक गए. मिडल लेंथ पर तेज ऑफ ब्रेक. पड़ने के बाद तेजी से घुमी. तिलक बैकफुट पर गए लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए.सैम अयूब को उनका तीसरा विकेट मिला. तिलक ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया.

12.2 ओवर: भारत 97/2

Sep 14, 2025 23:00 (IST)

India vs Pakistan Live: तिलक को जीवनदान

तिलक वर्मा को जीवनदान मिला है. नवाज ने खुद की गेंद पर कैच छोड़ा है. यह आसान का कैच था. तीन प्रयास थे और फिर भी वह इसे गिरा दिया. लंबी गेंद पर बैक फुट पंच था. सूर्यकुमार यादव भी नवाज के करीबी थे और इससे उनके लिए थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन फिर भी उन्हें लिया जाना चाहिए था. 

Advertisement
Sep 14, 2025 22:56 (IST)

India vs Pakistan Live: भारत को जीत के लिए चाहिए 35 रन

इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच साझेदारी 50 रनों की हो चुकी है. भारत को जीत के लिए 35 रन चाहिए अब. भारत का स्कोर 100 के करीब है. अब रिजल्ट बस औपचारिकता ही है.
11.0 ओवर: भारत 93/2 Suryakumar Yadav 21(20) Tilak Varma 29(26)

Sep 14, 2025 22:49 (IST)

India vs Pakistan Live: भारत को जीत के लिए चाहिए 40 रन

India vs Pakistan Live: भारत को जीत के लिए अब 40 रन चाहिए. 10 ओवरों में भारत ने 88 रनों बटोरे हैं. सूर्या और तिलक के बीच साझेदारी 47 रनों की हो चुकी है. बीते 5 ओवरों में 40 रन आए हैं. भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ रन बटोरने में परेशानी नहीं हो रही है. भारत की यह जीत उसके नेट रन रेट को और बढ़ा देगी.

10.0 ओवर: भारत 88/2

Advertisement
Sep 14, 2025 22:45 (IST)

IND vs PAK Live: 9 ओवरों का खेल हुआ

9 ओवरों का खेल हो चुका है और भारतीय टीम जीत के करीब है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 54 रन चाहिए. सूर्या और तिलक के बीच साझेदारी 38 रनों की हो चुकी है.  अबरार के आखिरी ओवर में 3 रन आए हैं. जीत के साथ भारत सुपर-4 में होगा.

9.0 ओवर: भारत 74/2

Sep 14, 2025 22:40 (IST)

IND vs PAK Live: जीत का बेस तैयार

शुरुआत से ही यह मैच एकतरफा लग रहा था और आज यह एकतरफा भी हुआ. अबरार अहमद के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन आए हैं. लेकिन अगले ओवर में हमें फिर अटैक देखने को मिल सकता है. तिलक और सूर्या की कोशिश अब भारत को जीत दिलाकर ही लौटने की होगी.

7.0 ओवर: भारत 64/2 Tilak Varma 17(15) Suryakumar Yadav 4(7)

Advertisement
Sep 14, 2025 22:35 (IST)

IND vs PAK Live, Asia Cup 2025: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारतीय टीम जीत का आधा रास्ता तय कर चुकी है. भारत को जीत के लिए अब केवल 67 रन चाहिए. सूर्या और तिलक के बीच साझेदारी 20 रनों की हो चुकी है. भारत का स्ट्राइट रेट 10 से अधिक का है. मैच का परिणाम को लगभग तय है. देखना बाकी है कि भारत मैच कितने विकेट से जीतेगा. आखिरी ओवर में तिलक ने 13 रन बटोरे हैं. उन्होंने ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर बाउंड्री लगाई है.
6.0 ओवर: भारत 61/2

Sep 14, 2025 22:30 (IST)

IND vs PAK Live Updates: तिलक-सूर्या पर जिम्मा

IND vs PAK Live Updates: तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी क्रीज पर है और दोनों की कोशिश साझेदारी कर भारत की जीत का बेस तैयार करने पर होगी. 5.0 ओवर: भारत 48/2 Suryakumar Yadav 3(6) Tilak Varma 2(4)

5.0 ओवर: भारत 48/2 Suryakumar Yadav 3(6) Tilak Varma 2(4)

Advertisement
Sep 14, 2025 22:26 (IST)

IND vs PAK Live Score: अभिषेक को जाना होगा

भारत को लगा दूसरा झटका, अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था, लेकिन इस बार लपके गए. डाउन द ट्रैक आए थे और गेंद की पिच पर नहीं थे. स्लो ऑफ ब्रेक. अभिषेक को लॉफ्ट पर कोई ऊंचाई नहीं मिल सकती है. लॉन्ग-ऑफ के लिए आसान कैच. अभिषेक को पता था कि लॉन्ग-ऑफ है फिर भी उन्होंने शॉट खेला. हालांकि, उन्होंने तेज शुरुआत दिलाने में सफलता पाई. अभिषेक शर्मा मे 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों के दम पर 31 रन बनाए.

3.4 ओवर: भारत 41/2 

Sep 14, 2025 22:20 (IST)

IND vs PAK Live Score: अभिषेका का प्रहार जारी

अभिषेक शर्मा का प्रहार जारी है. उन्होंने शाहीन के ओवर में एक बार फिर चौका और छक्का जड़ा है. भारत का रन रेट 10 से अधिक का है. 
3.0 ओवर: भारत 33/1 Suryakumar Yadav 0(2) Abhishek Sharma 23(9)

Sep 14, 2025 22:13 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: गिल आउट

भारत को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल 7 गेंदों में 10 रन बनाकर स्टंप हुए हैं.

Sep 14, 2025 22:11 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: अभिषेक की तूफानी शुरुआत

अभिषेक ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. पारी की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा है. जबकि पहली गेंद पर चौका जड़ा था. शाहीन ने पहले ओवर में 12 रन आए हैं. 
1.0 ओवर: भारत 12/0 Shubman Gill 1(2) Abhishek Sharma 11(4)

Sep 14, 2025 22:06 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score, Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरूआत

अभिषेक शर्मा ने की तूफानी अंदाज़ में पारी की शुरूआत 

Sep 14, 2025 21:59 (IST)

IND vs PAK Live Score:

पाकिस्तान की पारी से सिर्फ तीन ओवर ऐसे रहे, जब उन्होंने ओवर में 10 से अधिक रन बटोरे.

Sep 14, 2025 21:58 (IST)

India vs Pakistan Live Score:

पाकिस्तान इस मैच में एक भी अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं कर पाया. फखर जमान और साहिबजादा फरहान के बीच तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी 39 रनों की साझेदारी हुई.

Sep 14, 2025 21:57 (IST)

IND vs PAK Live, Asia Cup 2025:

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन देखिए.

Sep 14, 2025 21:56 (IST)

IND vs PAK Live Updates: भारत को जीत के लिए चाहिए 128

तो चलिए. पाकिस्तान 127 रन बनाने में सफल हुआ और भारत को जीत के लिए 128 रन चाहिए. कुलदीप की अगुवाई में स्पिनरों का जादू चला. स्पिनरों ने कुल 6 विकेट लिए और सबसे जरूरी उन्होंने रनों की गति पर पूरी तरह से लगाम लगाई. शाहीन अफरीदी ने आखिरी में 16 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली और पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

20.0 ओवर: पाकिस्तान 127/9

Sep 14, 2025 21:43 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: बुमराह को सफलता

जसप्रीत बुमराह को सफलता मिली है. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सुफियान मुकीम का शिकार किया. ऑफ स्टंप के बाहर हटकर खेलने का प्रयास, लेकिन बोल्ड हुए. लैप करने गए थे. धीमी गति की लो फुलटॉस को भुना नहीं पाए. गेंद सीधा स्टंप से टकराई. सुफियान मक़ीम 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए.

18.6 ओवर: पाकिस्तान 111/9

Sep 14, 2025 21:37 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: बुमराह आए हैं

जसप्रीत बुमराह आए हैं. यह उनका आज आखिरी ओवर होगा. देखना होगा कि क्या पाकिस्तान पूरे 20 ओवर खेल पाता है या नहीं. पाकिस्तान को 100 का स्कोर छूने के लिए 1 रन और चाहिए.

18.0 ओवर: पाकिस्तान 99/8

Sep 14, 2025 21:35 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ का किया शिकार

वरुण चक्रवर्ती के विकेट का खाता खुला. वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ का किया शिकार किया. काफी लो रही गेंद. फहीम ने इस पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया. लेग विफोर की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. रिव्यू लिया गया. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बीचों-बीच लगती. फहीम अशरफ को जाना होगा.

17.4 ओवर: पाकिस्तान 97/8

Sep 14, 2025 21:31 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: कुलदीप के चार ओवर पूरे

कुलदीप के चार ओवर पूरे हो चुके हैं. पाकिस्तान की पारी समेटने के लिए भारत को 3 विकेट और चाहिए. पाकिस्तान का रन रेट 6 के नीचे हैं. कुलदीप ने अपने चार ओवर के स्पैल में आज 18 रन दिए हैं और 3 विकेट लिए हैं.

17.0 ओवर: पाकिस्तान 90/7

Sep 14, 2025 21:28 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: भारत को सातवां विकेट

भारत को सातवीं सफलता मिली है. कुलदीप के लिए मैच का तीसरा विकेट. साहिबजादा फरहान को जाना होगा. हार्दिक ने कैच लपका है. कुलदीप की चतुराई भरी गेंदबाजी. वह जानता था कि फरहान उस पर अटैक करने वाला है. इसलिए उन्होंने इसे आगे रखा और थोड़ा बाहर, ताकि बल्लेबाज शॉर्ट के लिए बढ़े. साहिबजादा फरहान अपने आप को इसे खेलने से होल्ड नहीं कर पाए. लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी. हार्दिक लॉन्ग-ऑन से बाईं ओर तेजी से आगे बढ़ रहा थे कैच लेने के बाद उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह बाउंड्री रोप के पार नहीं जाए. साहिबजादा फरहान 44 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए.

16.1 ओवर: पाकिस्तान 83/7

Sep 14, 2025 21:23 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: चक्रवर्ती को नहीं पढ़ पा रहे पाकिस्तानी

पाकिस्तानी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती को पढ़ नहीं पा रहे हैं. अगला ओवर कुलदीप यादव का होगा. यह देखना मजेदार होगा कि क्या पाकिस्तान आज पूरे 20 ओवर खेल पाएगी या नहीं. आखिरी ओवर से सिर्फ 5 रन आए.

16.0 ओवर: पाकिस्तान 83/6

Sep 14, 2025 21:22 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: कुलदीप का जादू

अब वरुण चक्रवर्ती अटैक पर आए है. कुलदीप के पिछले ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. कुलदीप ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. पाकिस्तान क्या 120 का स्कोर छू पाएगी? यह देखना मजेदार होगा.

15.0 ओवर: पाकिस्तान 78/6 Faheem Ashraf 8(8) Sahibzada Farhan 38(41)

Sep 14, 2025 21:16 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: अक्षर का शानदार स्पैल

अक्षर पटेल का एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से 7 रन आए हैं. साहिबजादा फरहान एक छोर पर जमे हुए हैं, लेकिन दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज का उन्हें साथ नहीं मिल रहा है. अक्षर के 4 ओवर पूरे हुए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए हैं और दो विकेट झटके हैं. अभी वरुण और कुलदीप के दो-दो ओवर बाकी हैं.

14.0 ओवर: पाकिस्तान 72/6

Sep 14, 2025 21:10 (IST)

India vs Pakistan Live Score: कुलदीप यादव हैट्रिक पर

और कुलदीप यादव हैट्रिक पर है. मोहम्मद नवाज आउट हुए. अंपायर ने उंगली ऊपर उठाई. रिव्यू लिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी या नहीं. मिडिल और लेग स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद. अल्ट्रा एज में कोई स्पाइडक नहीं है. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को हिट करती. नवाज़ खाता भी नहीं खोल पाए.  

12.5 ओवर: पाकिस्तान 64/6

Sep 14, 2025 21:07 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: कुलदीप की फिरकी का चला जादू

कुलदीप यादव को सफलता मिली है. पाकिस्तान की आधी टीम 64 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है. हसन नवाज को जाना है. इससे पहले उन्होंने अपनी ही गेंद पर कैच ड्रॉप किया था. लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर सफलता मिली. नवाज स्लॉग स्वीप के लिए गए थे.  काफ़ी जल्दी खेल बैठे. हसन नवाज़ 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए.

12.4 ओवर: पाकिस्तान 64/5 

Sep 14, 2025 21:04 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score:

काफी देर बाद बाउंड्री आई है. साहिबजादा फरहान ने अक्षर के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा है. इस ओवर से 8 रन आए. पाकिस्तान का स्कोर अभी तक 100 के करीब नहीं है.
12.0 ओवर: पाकिस्तान 62/4

Sep 14, 2025 21:02 (IST)

IND vs PAK Live, Asia Cup 2025:

इस बार अभिषेक आए. अभिषेक के इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से स्पिन के खिलाफ सरेंडर कर दिया है. पाकिस्तान का नेट रन रेट 5 के करीब है.
11.0 ओवर: पाकिस्तान 54/4 Sahibzada Farhan 25(31) Hasan Nawaz 2(2)

Sep 14, 2025 21:01 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: टेस्ट खेल रहा है पाकिस्तान!

मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय है लेकिन लगता है पाकिस्तान टेस्ट मैच खेल रहा है. उसने पहले 10 ओवरों में 37 डॉट गेंद खेली हैं. स्पिन गेंदबाजों ने अपमा काम किया है अभी तक. 

Sep 14, 2025 20:57 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: अक्षर ने पाकिस्तानी कप्तान का किया शिकार

बीते तीन ओवरों से रनों की गति पर जो लगाम लगी थी उसका इनाम मिला है अक्षर पटेल को. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को पवेलियन जाना होगा. अभिषेक ने कैच लपका. यह अक्षर की ओर से बहुत अच्छी गेंदबाजी है. ऑफ साइड के बाहर स्लो गेंद थी. सलमान ने स्वीप शॉर्ट का प्रयास किया था. लेकिन गेंद डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गई. अभिषेक ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर एक आसान कैच लपका. सलमान आगा 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए.

10.0 ओवर: पाकिस्तान 49/4

Sep 14, 2025 20:52 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: स्पिन के सामने ढेर पाकिस्तान

पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन आते ही ढेर हो गए हैं. पावरप्ले के बाद तीन ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने फखर का विकेट गंवाया. भारत के लिए अच्छा समय चल रहा है. रन रेट गिरकर 6 के अंदर आ गया है. वरुण के आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन आए हैं.

9.0 ओवर: पाकिस्तान 47/3

Sep 14, 2025 20:44 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: अक्षर ने दिलाई सफलता

अक्षर पटेल ने आते ही झटका विकेट, भारत को मिली तीसरी सफलता. तिलक वर्मा ने कैच लपका है. फखर ज़मान का एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी. अक्षर ने इसे ऑफ के बाहर रखा क्योंकि उन्होंने भांप लिया कि फखर लेग साइड की तरफ बढ़ रहे थे. फखर को थोड़ा रूम मिला, लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ. तिलक लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए आगे और गेंद को अच्छे से जज किया. फ़ख़र ज़मान 15 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. 

7.4 ओवर: पाकिस्तान 45/3

Sep 14, 2025 20:39 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. पाकिस्तान पावरप्ले में 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. उसने 42 रन बनाए और दो विकेट गंवाए. बुमराह के आखिरी ओवर में 8 रन आए. अब स्पिन होगी. देखना होगा कि कुलदीप, अक्षर और वरुण को पाकिस्तानी खिलाड़ी कैसे खेलते हैं.

6.0 ओवर: पाकिस्तान 42/2 Sahibzada Farhan 19(19) Fakhar Zaman 16(11)

Sep 14, 2025 20:34 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: बुमराह को लगा छक्का

साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह को छक्का जड़ा है. इस पारी में दूसरी बार उन्होंने बुमराह पर अटैक किया है. बॉडी पर गेंद थी. लेंथ डिलवरी. फरहान ने डीपवैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में पुल करके छह रन बटोरे.

5.3 ओवर:पाकिस्तान 40/2

Sep 14, 2025 20:31 (IST)

इंडिया-पाकिस्तान लाइव मैच: एशिया कप में पहली बार हुआ ऐसा

एशिया कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी  गेंदबाज की गेंद शुरुआती ओवरों में दो डिग्री के आस-पास स्विंग हुई है. बुमराह और हार्दिक की गेंद दो डिग्री से अधिक स्विंग हुई.

Sep 14, 2025 20:30 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE Score: स्पिन का पहला ओवर

स्पिन का पहला ओवर. कप्तान सूर्या पांचवें ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लाए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर चौका आया. गेंद ने अभी बहुत अधिक हरकत नहीं की है. 
5.0 ओवर:पाकिस्तान 34/2

Sep 14, 2025 20:27 (IST)

India vs Pakistan Live Score: बुमराह का एक और अच्छा ओवर

जसप्रीत बुमराह का एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. साहिबजादा फरहान और फखर जमान की कोशिश साझेदारी कर पाकिस्तान को मुश्किल से बाहर निकालने की है. भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. 

4.0 ओवर: पाकिस्तान 26/2

Sep 14, 2025 20:22 (IST)

India vs Pakistan Live: ये मंहगा ओवर रहा

भारत की तरफ से यह मंहगा ओवर. फखर जमान ने इस ओवर में 13 रन बटोरे हैं. दो बाउंड्री आई है. ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौका आया है. पाकिस्तान की कोशिश पावरप्ले को बेहतर बनाने की होगी. भारत की नजरें विकेट पर है.

3.0 ओवर: पाकिस्तान 20/2 Fakhar Zaman 10(8) Sahibzada Farhan 3(4)

Sep 14, 2025 20:20 (IST)

India vs Pakistan Live:

दो ओवरों का खेल हुआ है और भारतीय टीम पूरी तरह से चढ़कर खेल रही है. पाकिस्तान ने सिर्फ 7 रन बनाए हैं और दो विकेट गंवा दिए है. भारत की कोशिश पावरप्ले के अंदर कम से कम एक और विकेट हासिल करने पर होगी.

2.0 ओवर: पाकिस्तान 7/2

Sep 14, 2025 20:09 (IST)

IND vs PAK Live Updates: भारत की दमदार शुरुआत

क्या शुरुआत है भारत की. जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है. हार्दिक, जो डीप पर खड़े थे, वो आगे आए और उन्होंने आसान का कैच लपका. लेंथ गेंद थी शरीर के अंदर. हारिस ने इसे लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए. अनुमान से अधिक उछली गेंद. शॉर्ट पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं था. मोहम्मद हारिस पांच गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. 

1.2 ओवर:  पाकिस्तान 6/2

Sep 14, 2025 20:06 (IST)

India vs Pakistan Live: पहली ही गेंद पर हार्दिक ने दिया पाकिस्तान को झटका

क्या दमदार शुरूआत है. हार्दिक पांड्या ने पहली लीगल डिलवरी पर पाकिस्तान को झटका दिया है. सैम अयूब खाता भी नहीं खोल पाए. बुमराह ने कैच लपका है. ऑफ साइड के बाद बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर को निकली. उन्होंने इस पर शॉर्ट खेलने का प्रयास किया और सीधे प्वॉइंट पर बुमराह के पास गई.
0.1 ओवर: पाकिस्तान 1/1

Sep 14, 2025 20:02 (IST)

IND vs PAK Live Updates:

हार्दिक पहला ओवर फेंकने आए हैं. पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान और सईम अयूब क्रीज पर हैं. 

Sep 14, 2025 20:01 (IST)

मैच अब थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. भारतीय खिलाड़ी आर्म बैंड पहन कर नहीं उतरे हैं. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया है. 

Sep 14, 2025 19:45 (IST)

India vs Pakistan Live: भारत की प्लेइंग इलेवन

Sep 14, 2025 19:42 (IST)

India vs Pakistan Live: गंभीर बोले टीम हर्डल में

भारतीय टीम हर्डल में बोले गौतम गंभीर.

Sep 14, 2025 19:40 (IST)

IND vs PAK Live Updates: स्पिन होगी अहम

संजय मांजरेकर ने प्रसारणकर्ता के लिए पिच रिपोर्ट देते हुए कहा कि यह पिच बाकी पिचों की तुलना में सूखी लगती है और स्पिन एक महत्वपूर्ण हो सकती है. जबकि रवि शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान को लगता है कि यह सतह धीमी है जिसे उनके चयन में देखा जा सकता है.

Sep 14, 2025 19:35 (IST)

India vs Pakistan Live: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

Sep 14, 2025 19:33 (IST)

IND vs PAK LIVE, Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय इलेवन में कोई बदलान नहीं है. इसके अलावा दोनों टीमों के कप्तान ने हाथ नहीं मिलाया है.

Sep 14, 2025 19:30 (IST)

India vs Pakistan Live: थोड़ी देर में होगा टॉस

थोड़ी देर में होगा टॉस. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा पिच एरिया में आ गए हैं. 

Sep 14, 2025 19:23 (IST)

IND vs PAK Live:

मैच से पहले एनडीटीवी के स्पोर्ट्स एडिटर विमल ने कुछ फैंस ने बात की है.

Sep 14, 2025 19:21 (IST)

India vs Pakistan Live:

कुलदीप ने कहा है कि अच्छे नोट पर शुरुआत हुई तो यह अच्छा है. मैं काफी खुश हूं. वहीं बीच में मुकाबले मिस करने को लेकर कहा कि मैंने जो समय मिला उसमें अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया. इसके अलावा मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कुलदीप ने कहा है कि यह अब नॉर्मल हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेलना इमोशनल होता है. आपको बेहतर करना होता है. आप अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं.

Sep 14, 2025 19:09 (IST)

India vs Pakistan Live: नई पिच पर होगा मुकाबला

नई पिच पर होगा मुकाबला. गौतम गंभीर को पिच को पढ़ते हुए देखा गया है. इस ग्राउंड पर चेज करने वाली टीम को सफलता मिली हैं. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान राइवलरी में बीते 8 में से सात मुकाबले उस टीम ने जीते हैं, जिसने लक्ष्य का पीछा किया है.

Sep 14, 2025 19:06 (IST)

IND vs PAK Live: स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी

दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. बस थोड़ी ही देर में टॉस होगा. ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी ड्रील कर रहे हैं.

Sep 14, 2025 19:03 (IST)

India vs Pakistan Live: फैंस पहुंच रहे धीरे-धीरे

Sep 14, 2025 18:59 (IST)

IND vs PAK Live, Asia Cup 2025: खाली रह सकती हैं चेयर

यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में और पाकिस्तानी टीम सलमना आगा की अगुवाई में मैदान पर भिड़ेंगे. दूसरी तरफ मैदान अभी तक पूरी तरह से भरा नहीं है. हालांकि, कई दर्शक अभी लाइन में ही हैं. मुकाबले के दौरान स्टैंड खाली रहता हुआ दिख सकता है.

Sep 14, 2025 18:07 (IST)

India vs Pakistan Live: खिलाड़ी कर रहे निर्देश का पालन

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शानिवार को मीडिया से सामने आए भारतीय कोच टेन डोएशे ने कहा कि खिलाड़ी बस बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और उन्हें जन  भावनाओं का पता है. 

टेन डोएशे ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"हमें जनभावना का पता है. गौती (गौतम गंभीर ) का संदेश काफी पेशेवर है कि जो चीजें हमारे हाथ में नहीं है, उनकी चिंता मत करो." उन्होंने कहा,"मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भारत के लोगों की सहानुभूति और भावनाओं को साझा करते हैं. एशिया कप लंबे समय से अधर में लटका हुआ था और हम बस इंतज़ार कर रहे थे."

टेन डोएशे ने कहा कि टीम बैठक में लोगों की भावनाओं पर भी बात की गई जिसमें गंभीर ने खिलाड़ियों से पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर सरकार और बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा,"आपको पता है कि सरकार का रूख क्या है. अब खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं को पीछे रखना होगा. हमने आज टीम बैठक में यही बात की."

अक्सर वैश्विक टूर्नामेंटों में खेलों को विरोध प्रदर्शन का जरिया बनाया जाता है, खासकर ओलंपिक में. यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम ऐसा कुछ करेगी , टेन डोएशे ने कहा,"मुझे लगता है कि इस तर्क का दूसरा पहलू यह है कि आप खेल को राजनीति से अलग रखते हैं और इस पर लोगों की अलग-अलग राय होती है. उम्मीद है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वह देश के प्रति हमारी भावनाओं को दर्शाएगा." उन्होंने कहा,"मैं भावनाओं को समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं."

Sep 14, 2025 18:00 (IST)

भारत बनाम पाकिस्तान LIVE: हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

दुबई पुलिस में ऑपरेशन के सहायक कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ मुहैर अल मजरूई के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा में शामिल होने, वस्तुएं फेंकने या नस्लवादी या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर 30,000 दिरहम (7 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना और कारावास या निर्वासन हो सकता है.

Sep 14, 2025 16:29 (IST)

India vs Pakistan Live: जानें क्या कह रहे फैंस

Sep 14, 2025 16:24 (IST)

India vs Pakistan Live:

Sep 14, 2025 16:18 (IST)

India vs Pakistan Live: जानें क्यों नहीं बिने टिकट

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट इस बार नहीं बिके हैं. जानें क्यों इस बार ऐसा हुआ है.

Sep 14, 2025 16:04 (IST)

India vs Pakistan Live: करारा जवाब मिलेगा

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब.

Sep 14, 2025 16:02 (IST)

India vs Pakistan Live: पाकिस्तान में नहीं कोई मैच विनर

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने कहा है कि उनकी टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो जो प्रूवन मैच विनर हो.

Sep 14, 2025 15:59 (IST)

India vs Pakistan Live: ऐसा है रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 2 मैच जीते. वहीं, साल 2007 से अब तक टी20 फॉर्मेट में दोनों देश कुल 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 9 मैच टीम इंडिया के नाम रहे.

Sep 14, 2025 15:59 (IST)

IND vs PAK LIVE Updates: किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से बतौर बल्लेबाज खासा उम्मीदें होंगी. वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं. पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब और साहिबजादा फरहान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम पर सभी की निगाहें होंगी.

Sep 14, 2025 15:55 (IST)

IND vs PAK LIVE Updates: सुपर-4 की राह होगी आसान

भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है. टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में चौथी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला, जिसमें 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है, तो शीर्ष स्थान मजबूत कर लेगी और सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.

Sep 14, 2025 15:54 (IST)

IND vs PAK LIVE Updates: कैसा रहेगा मौसम

दुबई के इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है. हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों को शानदार पेस और बाउंस मिल रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका नहीं है. रात में ओस भी एक कारक हो सकती है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकता है.

Sep 14, 2025 10:46 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: आकाश चोपड़ा ने बताया किस टीम से एशिया कप में भारतीय टीम को मिलेगी चुनौती

47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. क्योंकि यह एक नॉकआउट गेम होगा.

Sep 14, 2025 07:35 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसका पलड़ा है भारी?

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के तहत भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी नजर आता है. यहां तीन मैचों में टीम इंडिया को दो, जबकि पाकिस्तान को एक मैच में कामयाबी हासिल हुई है. 

Sep 14, 2025 07:33 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: एशिया कप में कैसी है भारत-पाक की भिड़ंत?

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 बार आमने सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 10, जबकि पाकिस्तान को छह मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Navi Mumbai International Airport को किसकी रचना बताया?
Topics mentioned in this article