20 days ago

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final Highlights: भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीट दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने नौंवी बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की है. भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और एक छोर संभाले रखा. भारत के लिए जीत के रन रिंकू सिंह के बल्ले से आए. (Scorecard)

पाकिस्तान से मिले 147 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी. टीम ने 20 के स्कोर पर ही अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवाए थे. लेकिन फिर इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की. संजू 24 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद शिवम दुबे और तिलक के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में तीन चौके चार छक्कों के दम पर नाबाद 69 रनों की साझेदारी की. जबकि शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 और संजू ने 21 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. 

भारतीय स्पिनरों ने जो जाल बुना, उसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज फंस गए और पूरी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई. पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान को फरहान और फखर की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसे बाद पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया. कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया.

कुलदीप ने 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर और वरुण के खाते में दो-दो सफलताएं आईं. वहीं बुमराह ने दो विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए  साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेली, जबकि फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा सैम अयूब 14 रन बना पाए. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Asia Cup 2025 Final Highlights: India vs Pakistan straight from Dubai International Cricket Stadium, Dubai:

Sep 29, 2025 02:31 (IST)

बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन

भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया.

Sep 29, 2025 01:37 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत ने नही ली ट्रॉफी

भारत ने मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार किया. इसके साथ ही प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी खत्म हुई.

Sep 29, 2025 01:28 (IST)

IND vs PAK LIVE:

तिलक वर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं. जबकि अभिषेक को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है.

Sep 29, 2025 01:17 (IST)

IND vs PAK LIVE: शुरू हुई प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी

आखिरकार प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई. इतना इंतजार क्यों हुआ है. पाकिस्तानी टीम काफी देर से मैदान पर आई. फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का नाम आने पर बू किया है.

Sep 29, 2025 01:16 (IST)

IND vs PAK LIVE: प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी का इंतजार

अभी भी  प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी का इंतजार है. खिलाड़ियों के दोनों समूह मौजूद हैं और तैयार हैं. संबंधित लोग डायस पर हैं. खेल ख़त्म हुए एक घंटे से ज़्यादा हो गया है. लेकिन फिर भी हम इंतजार कर रहे हैं.

Sep 29, 2025 01:09 (IST)

IND vs PAK LIVE: चैंपियन बनने पर भारत का पोस्ट

Advertisement
Sep 29, 2025 01:04 (IST)

IND vs PAK LIVE: देखिए रिंकू से बल्ले से आए विजयी रन

रिंकू के बल्ले से आए विजयी रन

Sep 29, 2025 01:03 (IST)

IND vs PAK LIVE:

Advertisement
Sep 29, 2025 01:00 (IST)

IND vs PAK LIVE: अभी विवाद बाकी है

ताजा अपडेट यह है कि मोहसिन नकवी इंतज़ार कर रहे हैं, भारत इंतज़ार कर रहा है लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आए हैं.

Sep 29, 2025 01:00 (IST)

IND vs PAK LIVE: आखिरी क्यों हो रही है प्रेजेंटेश सेरेमनी में देरी

मैच खत्म हुए आधे घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक  प्रेजेंटेश सेरेमनी शुरू ही नहीं हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम से काफी देर बाद बाहर निकली है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोशिन नक़वी से पुरस्कार ग्रहण करने से इनकार किया है, इसी कारण पुरस्कार समारोह में देरी हो रही है.

Advertisement
Sep 29, 2025 00:40 (IST)

IND vs PAK LIVE: जीत का तिलक

यह गेम वास्तव में एक रोलर-कोस्टर राइड रहा. पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की - 12.4 ओवर में 1 विकेट पर 113 रन. उनके सलामी बल्लेबाजों शाहिबज़ादा फरहान और फखर ज़मान ने एक ठोस मंच तैयार किया, लेकिन भारत ने शानदार वापसी की और उन्हें 146 रनों पर ढेर कर दिया. 

उस समय, भारत स्पष्ट रूप से प्रबल दावेदार दिख रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने गेंद से शानदार शुरुआत करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हिलाकर रख दिया और चार ओवर में उसका स्कोर 3 विकेट पर 20 रन कर दिया. भारत को बचाने के लिए तिलक वर्मा ने संजू सैमसन से हाथ मिलाया. 

जब भारत कमान संभालने ही वाला था तभी सैमसन को आउट कर दिया गया. इसके बाद तिलक ने भारत को लड़ने के लिए शिवम दुबे के साथ साझेदारी की. आख़िरी ओवर आ गया और कोई नहीं जानता था कि विजेता कौन होगा. अंतिम ओवर में तिलक वर्मा ने ही भारत को सफलता दिलाई. भारतीय फैंस इस व्यक्तिक को हमेशा याद रखेंगे. जो आज रात उन्होंने किया है. बिल्कुल अविश्वसनीय' 

Sep 29, 2025 00:23 (IST)

IND vs PAK LIVE: संजू सैमसन क्या बोले

संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि ये काफी प्रेशर वाला मुकाबला था जिसको जीतकर मैं खुश हूं. आगे संजू ने कहा कि पॉवर प्ले में हमने तीन विकटों को गंवा दिया था लेकिन जिस तरह की साझेदारी मेरे और तिलक के बीच हुई उसने हमें मैच में वापिस ला दिया.

Advertisement
Sep 29, 2025 00:22 (IST)

IND vs PAK LIVE: गिल क्या बोले

शुभमन गिल ने बात करते हुए कहा कि मुझे जिस तरह कि ख़ुशी हो रही है मैं बता नहीं पा रहा हूं. आगे गिल ने कहा कि हमने लगातार विकटों को गंवा दिया था लेकिन संजू और तिलक ने पारी को संभाला और एक साझेदारी की जिसकी टीम को ज़रुरत थी.

Sep 29, 2025 00:22 (IST)

IND vs PAK LIVE: कुलदीप और वरुण क्या बोले

कुलदीप यादव के साथ वरुण चक्रवर्ती बात करते आए और पहले वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है की हमने मैच जीत किया. आगे चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने फखर जमान और साहिबजादा फरहान की विकेट हासिल की लेकिन जिस तरह से कुलदीप ने गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है. तभी कुलदीप ने कहा कि मैं भी खुश हूं. आगे कुलदीप ने कहा कि तिलक को इस तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए देख ख़ुशी हुई.

Sep 29, 2025 00:21 (IST)

IND vs PAK LIVE: रिंकू सिंह क्या बोले

ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रिंकू सिंह ने बताया,"मैंने इस प्रतियोगिता में बस एक ही गेंद खेली है लेकिन वो टीम को चैंपियन बना गई. आगे रिंकू ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की मैं खेल रहा हूं या नहीं बस टीम जितनी चाहिए. जाते-जाते उन्होंने बोला कि सभी को ये पता है कि मैं मैच को फिनिश करने के लिए जाना जाता हूं तो मैं इसी समय का इंतज़ार कर रहा था और मैंने कर दिया."  

Sep 29, 2025 00:02 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत 9वीं बार एशियाई चैंपियन

रिंकू के बल्ले से जीत के रन आए हैं और इसके साथ ही भारत ने एशिया कप का खिताब 9वीं बार अपने नाम किया है. तिलक वर्मा नाबाद हैं. भारतीय फैंस 5 विकेट से मैच जीत चुकी है. दुबई में आतिशबाजी हो रही है. 

Sep 29, 2025 00:00 (IST)

IND vs PAK LIVE: सिंगल

इसके साथ ही स्कोर लेवल हुआ. रिंकू सिंह अब स्ट्राइक पर हैं. रिंकू सिंह जिन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं मिला, वो भारत के लिए जीत के रन बनाएंगे.

Sep 28, 2025 23:59 (IST)

IND vs PAK LIVE: छक्का

तिलक वर्मा के बल्ले से आया छक्का. गौतम गंभीर का रिएक्शन सब कुछ बता रहा है. 

Sep 28, 2025 23:58 (IST)

पहली गेंद पर दो रन आए है. तिलक ने गेंद खेली है.

Sep 28, 2025 23:57 (IST)

IND vs PAK LIVE: विकेट आया

शिवम दुबे को जाना होगा. ओवर का आखिरी गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश थी. बस बाउंड्री लाइन क्लीयर नहीं कर पाए. दवाब में शाहीन का बढ़िया कैच. विकेट में स्लोओर गेंद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश थी. भारत को जीत के लिए 6 गेंद में चाहिए 10 रन.

19.0 ओवर: भारत 137/5

Sep 28, 2025 23:55 (IST)

IND vs PAK LIVE: चौका आया

पहली गेंद पर सिंगल आया है. तिलक ने स्क्वायर लेग की तरफ शॉर्ट खेला. इसके साथ ही भारत को अब 8 गेंद में 10 रन चाहिए.

Sep 28, 2025 23:51 (IST)

IND vs PAK LIVE: फहीन अशरफ आएंगे

अगला ओवर फेंकने फहीम अशरफ आएंगे. उनके पांव में कुछ दिक्कत हुई है. फहीम राउंड द विकेट आए थे. अंपायर उन्हें जल्दी करे के लिए कह रहे हैं. लग रह है कि वह चोटिल हैं. पाकिस्तान के नजरिए से यह अच्छा ब्रेक है, ताकि भारतीय बल्लेबाजों का रिद्म तोड़ा जा सके.

Sep 28, 2025 23:45 (IST)

IND vs PAK LIVE: 12 में चाहिए 17

हारिस रऊफ को फिर मार पड़ी है. इस ओवर से 13 रन आए हैं. ऑफ साइड के बाहक फुलर गेंद करने का प्लान भी काम नहीं आ रहा है. माइक हेसन ने इसी के लिए कहा था. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगा है. 

18.0 ओवर: 130/4

Sep 28, 2025 23:39 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: भारत को 18 गेंद में जीत के लिए चाहिए 30 रन

शाहीन का एक अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. शाहीन ने आज अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन दिए हैं और सिर्फ 1 विकेट लिया है. पाकिस्तानी कोच हर ओवर के बाद मैदान पर मैसेज भेज रहे हैं. तनाव बढ़ता जा रहा है, धीरे-धीरे. रऊफ के दो ओवर बचे हैं. बड़ा सवाल है कि 19वां ओवर कौन फेकेंगा. जरूरी रन रेट 10 के ऊपर का है. भारत की उम्मीदें तिलक वर्मा पर.

17.0 ओवर: 117/4

Sep 28, 2025 23:33 (IST)

IND vs PAK LIVE: 24 में चाहिए 36

तिलक वर्मा ने अर्द्धशतक जड़ा है. 41 गेंदों में यग अर्द्धशतक आया है. इस ओवर में 11 रन आए हैं. और अब भारत को जीत के लिए आखिरी के चार ओवर में सिर्फ 36 रन चाहिए. तिलक ने आज क्या शानदार पारी खेली है. देखना होगा कि अब शाहीन और स्पिनर कैसी गेंदबाजी करते हैं.

16.0 ओवर: भारत 111/4

Sep 28, 2025 23:28 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत के लिए अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से एक अच्छा ओवर है. तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ पर अटैक किया है. इस ओवर से 17 रन आए हैं. इस महंगे ओवर से भारत का जरूरी रन रेट 10 के नीचे आ चुका है. भारत को एक और बड़े ओवर की जरूरत है. तिलक वर्मा अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत ने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं.

15.0 ओवर: भारत 100/4

Sep 28, 2025 23:23 (IST)

IND vs PAK LIVE: 36 गेंद में चाहिए 64

भारत को यहां पर कम से कम दो बड़े ओवर चाहिए. क्योंकि जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के पास अब अधिक विकल्प नहीं हैं. दोनों को ही अपना अंदाज बदलना होगा. तिलक और शिवम दुबे को अटैक करना होगा. आखिरी ओवर में 5 रन आए हैं और इससे जरूरी रन रेट 11 के करीब पहुंच गया है. आखिरी गेंद पर रन आउट की अपील थी. अगल विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की होती तो तिलक पवेलियन लौट चुके होते.

14.0 ओवर: भारत 83/4

Sep 28, 2025 23:17 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. संजू सैमसन को जाना होगा. साहिबजादा फरहान ने कैच लपका है. ऑउटसाइड एज था और बैकवर्ड प्वॉइंट पर लपके गए. ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद. पड़ने के बाद बाहर निकली. पाकिस्तान एक बार फिर मैच में और भारत के लिए यहां से मुश्किलें बढ़ती हुई, जीत के लिए अभी भी 70 रनों की जरूरत.

12.2 ओवर: भारत 77/4

Sep 28, 2025 23:14 (IST)

IND vs PAK LIVE: रन रेट बढ़ता हुआ

संजू सैमसन ने पिछले ओवर में छक्का लगाया है. भारत यहां पर कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा. क्योंकि मुकाबला फंसता जा रहा है. जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है.

12.0 ओवर: भारत 76/3 Tilak Varma 34(31) Sanju Samson 24(20)

Sep 28, 2025 23:09 (IST)

IND vs PAK LIVE: अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से एक और अच्छा ओवर.  इस ओवर से 11 रन आए हैं. तिलक धीरे-धीरे अपने अर्धशतक के करीब बढ़ते हुए. भारत का रन रेट 6 के करीब है और जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा है. 

11.0 ओवर: भारत 69/3 Tilak Varma 33(30) Sanju Samson 18(15)

Sep 28, 2025 23:02 (IST)

IND vs PAK LIVE: भारत को 60 गेंद में चाहिए 80 रन

10 ओवर पूरे हुए. संजू और तिलक के बीच साझेदारी 36 गेंदों में 38 रनों की हो चुकी है. भारत को 89 रन चाहिए और गेंद उसके पास 60 हैं. भारत का मौजूदा रन रेट 5.8 का है और उसे 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन से बनाने हैं. आखिरी 5 ओवरों में 33 रन आए हैं. दोनों की कोशिश दो-चार ओवर और संभलकर खेलने और खराब गेंदों पर रन बटोरने की होगी.

10.0 ओवर: भारत 58/3 

Sep 28, 2025 22:58 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: संजू को जीवनदान मिला है

संजू सैमसन को जीवनदान मिला है. डीप मिडविकेट पर हुसैन तलत ने कैच टपका दिया. एक आसान का कैच था. भारत को यहां एक साझेदारी की जरूरत है. संजू को 12 के स्कोर पर जीवनदान मिला है. 

8.3 ओवर: भारत 52/3

Sep 28, 2025 22:52 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: संजू और तिलक के बीच पनप रही साझेदारी

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की कोशिश साझेदारी करने की है. दोनों ने बीते कुछ ओवरों में कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेले हैं. भारतीय फैंस की उम्मीद आज इन दोनों से होंगी. भारत को जीत के लिए 78 गेंदों में 105 रनों की जरूरत है. फ़ोरकास्टर के अनुसार, पाकिस्तान के जीतने की संभावना इस समय 56.76 फ़ीसदी है और भारत की 43.24 फ़ीसदी.

7.0 ओवर: भारत 42/3

Sep 28, 2025 22:46 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: भारत के लिए अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से एक अच्छा ओवर. तिलक वर्मा ने फहीम अशरफ के इस ओवर में 11 रन बटोरे हैं. पहले पावरप्ले में भारत ने 3 विकेट खोए हैं और 36 रन बटोरे. भारत का नेट रन रेट 6 का है और उसे 7.93 की जरूरत है. भारत को 84 गेंद में जीत के लिए चाहिए 111 रन.

6.0 ओवर: भारत 36/3

Sep 28, 2025 22:41 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: संजू और तिलक से उम्मीद

आज भारतीय फैंस को संजू सैमसन और तिलक वर्मा से उम्मीद होगी. दोनों को जीत का बेस तैयार करना होगा. संजू और तिलक की कोशिश यहां पर एक साझेदारी करने की होगी. भारत का मौजूदा रन रेट 5 का है. आखिरी ओवर में संजू ने चौका जड़ा है.

5.0 ओवर: भारत 25/3

Sep 28, 2025 22:36 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए हैं. फहीम अशरफ एक बार फिर. हवा में गेंद थी और हारिस रउफ ने गेंद लपकी. शुभमन गिल मिडऑन को क्लीयर नहीं कर पाए. गिल लगातार चौके चाह रहे थे. पुल कर गए. लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी. पाकिस्तान एक बार फिर मैच में वापसी कर चुका है. भारत को यहां साझेदारी की उम्मीद है.

4.0 ओवर: भारत 20/3

Sep 28, 2025 22:29 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: लाइट के चलते गेंद रूका रहा

लाइट के चलते गेंद काफी देर रूक रहा. लेग साइड बाउंड्री पर कुछ लाइ़ट ऑफ हो गईं. दुबई के मैदान पर फ्लड लाइट्स नहीं हैं. यहां स्टेडियम की छट से लाइट लगी हैं. 

Sep 28, 2025 22:26 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: सूर्यकुमार यादव आउट

भारत को लगा दूसरा झटका. सूर्यकुमार यादव आउट हुए. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने शानदार कैच लिया है. भारत 3 ओवर के अंदर 10 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुका है. स्लोअर बॉल थी, जिसने पाकिस्तान को सफलता दिलाई. स्काई शॉर्ट जल्दी खेल गए. वह इनफील्ड को क्लीयर नहीं कर पाए. थर्ड अंपायर चेक कर रहे हैं कि कैच क्लीन है या नहीं. सलमान आगा का मानना है कि कैच क्लीन है. थर्ड अंपायर ने देखा और माना कि गेंद के नीचे आगा की उंगलिया थीं. सूर्यकुमार यादव को जाना होगा. 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाए पाए. 

2.3 ओवर: भारत 10/2 

Sep 28, 2025 22:18 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फहीम अशरफ का अच्छा ओवर

पाकिस्तान के नजरिए से यह ओच्छा ओवर है. इस ओवर से ना सिर्फ अभिषेक का विकेट आया बल्कि रन सिर्फ 3 आए. अभिषेक के जाने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं. भारत को यहां एक साझेदारी की जरूरत है.

2.0 ओवर: भारत 10/1

Sep 28, 2025 22:13 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: भारत को बड़ा झटका

भारत को बड़ा झटका लगा है. अभिषेक शर्मा को जाना होगा. हारिस रऊफ ने मिड ऑन पर कैच लपका है. फहीन अशरफ बल्लेबाज के काफी करीब आ गए जश्न मनाते हुए. अभिषेक एक बार फिर अपने अटैकिंग माइंडसेट पर खेल रहे थे. फहीम ने गेंद उनसे दूर रखी. अभिषेक को गेंद के लिए जाना पड़ा. गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ. अभिषेक 6 गेंद में एक चौका लगाकर 5 रन बनाकर आउट हुए.

1.1 ओवर: भारत 7/0

Sep 28, 2025 22:11 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: अच्छी शुरुआत

भारत की अच्छी शुरुआत है. पहले ओवर से 7 रन आए हैं. बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं है. ऐसे में ज्यादा परेशानी होनी नहीं चाहिए भारत को. अभिषेक से आज फिर बड़ी पारी की उम्मीद है.
1.0 ओवर: भारत 7/0

Sep 28, 2025 22:09 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है.  अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. पाकिस्तान के लिए शाहीन गेंदबाजी की शुरुआत करने आएंगे.

Sep 28, 2025 22:06 (IST)

IND vs PAK LIVE, Asia Cup 2025 Final: भारत की पारी शुरू

भारत ने शुरू किया 147 रनों  का पीछा, अभिषेक और गिल क्रीज पर हैं. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन आफरीदी लेकर आए हैं..दूसरी ही गेंद पर अभिषेक ने थर्डमैन से चौका भी बटोर लिया..

Sep 28, 2025 21:47 (IST)

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान 146 पर सिमटा

बुमराह ने आखिरी बल्लेबाज को चलता किया और इसके साथ ही पाकिस्तान 146 पर सिमट गया है. पाकिस्तान ने 12.4 ओवर में 113 रन बना लिए थे और सिर्फ 1 विकेट गंवाया था. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने जो जाल बुना उसमें पाकिस्तान फंस गया. भारतीय स्पिन तिकड़ी ने पाकिस्तान के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान जो बड़ा स्कोर करता हुआ दिख रहा था, वो 150 के अंदर सिमट गया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर और वरुण के खाते में दो-दो सफलताएं आई. वहीं बुमराह ने भी दो शिकार किए. 

19.1 ओवर: पाकिस्तान 146

Sep 28, 2025 21:38 (IST)

IND vs PAK LIVE: 12 गेंद बची हैं

12 गेंद बची हैं. क्या पाकिस्तान 150 का स्कोर पार कर पाएगा या फिर भारतीय टीम उससे पहले ही पाकिस्तान की पारी को समेट देगी. वरुण चक्रवर्ती आएंगे अगला ओवर फेंकने. क्या शानदार वापसी है भारतीय गेंदबाजों की. 

18.0 ओवर: पाकिस्तान 141/9

Sep 28, 2025 21:37 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: पाकिस्तान को लगा नौंवा झटका

पाकिस्तान को लगा 9वां झटका. हारिस रऊफ को जाना होगा. वो सिर्फ 6 रन बना पाए. जादुई यॉर्कर थी. बुमराह ने फ्लॉइट सेलिब्रेशन किया है. इस पर विवाद को पक्का है.

17.5 ओवर: पाकिस्तान 141/9

Sep 28, 2025 21:32 (IST)

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को 8वां झटका

कुलदीप यादव ने झटका चौथा विकेट. वो रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल गेंद. बल्लेबाज ने उसपर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाहा. बल्ले पर तो ठीक तरह से आई लेकिन सीधा फील्डर तिलक की गोद में चली गई जहां से कैच को पूरा किया गया. फहीम अशरफ को जाना होगा. खाता भी नहीं खोल पाए. 

16.6 ओवर: 134/8

Sep 28, 2025 21:28 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: शाहीन अफरीदी को जाना होगा...

एक और विकेट का पतन हुआ है यहां पर. टीम इंडिया का रिव्यु सफल हो गया यहां पर. कुलदीप यादव के नाम तीसरी सफलता दर्ज हुई है. शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. इस बार भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाने गए. टर्न होकर अंदर आई गेंद. बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को लगी. एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने नकार दिया. फील्डिंग टीम ने बात करते हुए रिव्यु लिया. रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स हिटिंग थी. आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला. 

16.4 ओवर: 134/7 पाकिस्तान

Sep 28, 2025 21:26 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: पाकिस्तान को छठा झटका

पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. भारतीय स्पिनरों ने अपना काम कर दिया है. कुलदीप ने विकेट दिलाया है. काफी ऊंची उठी थी गेंद. बुमराह मिड विकेट पर थे, लेकिन संजू ने कहा कि यह उनकी कॉल है. आगा क्या करने गए थे, यह शायद उनको भी नहीं पता. गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर आई. लेग साइड में बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. एक समय पाकिस्तान 113 पर एक था और टीम अब 133 पर 6 है. पाकिस्तान कर रही पाकिस्तान का काम.

16.1 ओवर:  पाकिस्तान 133/6

Sep 28, 2025 21:22 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: 4 ओवर बचे हैं

आखिरी के चार ओवरों का खेल बाकी है. भारत ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है. देखना होगा कि पाकिस्तान यहां से कितना स्कोर कर पाती है. पाकिस्तान एक समय 200 का स्कोर पार करती दिख रही थी, लेकिन फिर टीम ने 18 रनों के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. 

16.0 ओवर: पाकिस्तान 133/5

Sep 28, 2025 21:20 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: पाकिस्तान को पांचवां झटका

अक्षर पटेल ने एक और शिकार किया है. संजू ने कैच लपका. पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन. भारतीय गेंदबाजों ने बैकफुट पर धकेल दिया है पाकिस्तान को. हुसैन तलत को जाना होगा. अक्षर ने कमाल किया. टी20 क्रिकेट में बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज एक सकारात्मक मैचअप है. तलत ने मिड-विकेट के ऊपर से स्लॉग शॉर्ट खेलना चाहा था. लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और हवा में ऊपर उठी. संजू के लिए आसान का कैच.  बाईं ओर कुछ कदम आगे बढ़ाए. पाकिस्तान ने पिछले 18 रनों में 4 विकेट खो दिए हैं. हुसैन तलत ने 1 रन बनाया. 

15.3 ओवर: पाकिस्तान 131/5

Sep 28, 2025 21:19 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: पाकिस्तान को चौथा झटका

पाकिस्तान को लगता हुआ चौथा झटका. वरुण चक्रवर्ती को मिला मैच का दूसरा विकेट. ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद थी. फखर पहले ही छक्का लगा चुके थे और एक बार फिर बड़ा शॉर्ट लगाने गए थे. इस बार गेंद थोड़ी फुल थी. ऐसे में वह गेंद के नीचे नहीं जा पाए. फखर जमान को जाना होगा. उन्होंने 35 गेंदों में 46 रन बनाए हैं. दो चौके और  दो छक्के लगाए.
14.2 ओवर: 126/4 

Sep 28, 2025 21:08 (IST)

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

कुलदीप के बाद अक्षर ने किया शिकार, पाकिस्तान ने 5 गेंद में गंवाए 2 विकेट. पाकिस्तान को लगता हुआ तीसरा झटका. इस बार मोहम्मद हारिस ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया है. अक्षर पटेल को मिली पहली सफलता. एक्स्ट्रा कवर की ओर मारने का प्रयास था, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर लपके गए.
13.3 ओवर: पाकिस्तान 114-3

Sep 28, 2025 21:05 (IST)

IND vs PAK Asia Cup Final LIVE: कुलदीप ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता

सैम अयूब को जाना होगा. बुमराह ने कैच लपका. कुलदीप ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. भारत को यहां गुच्छे में विकटों की जरूरत है, ताकि रनों की गति पर थोड़ी लगाम लगे. पाकिस्तान टीम को लगता हुआ दूसरा झटका. 29 रनों की साझेदारी का हुआ अंत. सैम अयूब 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट. ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फ्लाईटेड गेंद जो टप्पा खाकर टर्न हुई. बल्लेबाज़ ने बैक फुट से उसे कट शॉट खेला. ऐसे में बॉल पॉइंट पर खड़े फील्डर जसप्रीत बुमराह की ओर हवा में गई. तभी बुमराह ने आगे की तरफ भागकर एक शानदार कैच पकड़ा. 
12.5 ओवर: पाकिस्तान 113/2

Sep 28, 2025 21:03 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: तिलक का अच्छा ओवर

तिलक वर्मा का अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 9 रन आए हैं. तिलक लगातार गेंदबाजी नहीं करते हैं. ऐसे में यह अच्छा ओवर है. भारत को अब अगले कुछ ओवरों में विकेट की जरूरत होगी.

12.0 ओवर: पाकिस्तान 107/1 

Sep 28, 2025 20:57 (IST)

IND vs PAK LIVE: तिलक वर्मा को लाया गया

तिलक वर्मा को लाया गया है. यही होता है जब आप पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो. भारत आज एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरा है. पूरे टूर्नामेंट में वह एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरा था. 

Sep 28, 2025 20:55 (IST)

IND vs PAK LIVE: दुबे का महंगा ओवर

शिवम दुबे को लाया गया अटैक पर. उनका ओवर भी महंगा रहा. इस ओवर से 11 रन आए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 100 के करीब है और टीम इंडिया को यहां पर ना सिर्फ विकेट चाहिए बल्कि रनों की गति पर भी लगाम लगानी होगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की कोशिश यहां से कम से कम 200 का स्कोर करने की होगी. भारत को दूसरी सफलता कौन दिलाएगा, यह देखना मजेदार होगा.

11.0 ओवर: पाकिस्तान 98/1

Sep 28, 2025 20:53 (IST)

IND vs PAK LIVE: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर-सूर्या की बात

पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों से सूर्यकुमार यादव ने बात की है. गंभीर भी फील्ड पर आए थे. लेकिन टीम हर्डल में सूर्या खिलाड़ियों से बात कर रहे थे. मैदान से जाने से पहले वह अकेले में सूर्या से बात करते दिखे.

Sep 28, 2025 20:45 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: भारत को पहली सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान को अपने चक्रव्यूह में फंसाकर भारत को पहली सफलता दिलाई है. फरहान 38 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेली. भारत को इस विकेट की जरूरत थी. वह पहले ही इस ओवर में एक छक्का जड़ चुके थे और दूसरा बड़ा शॉर्ट लगाने गए थे. धीमी गति की लेंथ गेंद थी, जिस पुल करने का प्रयास किया था. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. तिलक वर्मा ने कोई गलती नहीं की. इसके साथ ही साझेदारी टूट गई है लेकिन फरहान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने का अपना काम किया है. 

9.4  ओवर: पाकिस्तान 84/1

Sep 28, 2025 20:42 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फरहान का अर्द्धशतक

साहिबजादा फरहान ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. उनके बल्ले से 5 चौके और दो छक्के आए हैं. यह मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उनका दूसरा अर्द्धशतक है. इस बार नॉर्मल सेलिब्रेशन.

8.4 ओवर: पाकिस्तान 75/0

Sep 28, 2025 20:39 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: अर्द्धशतक के करीब फरहान

साहिबजादा फरहान अपने अर्द्धशतक से 3 रन दूर हैं. अक्षर के आखिरी ओवर से सिर्फ 8 रन आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगा. दोनों ही बल्लेबाज सेट हो चुके हैं और उनकी कोशिश यहां से पाकिस्तान को बेहतर स्कोर तक लेकर जाने की होगी.

8.0 ओवर: पाकिस्तान 64/0

Sep 28, 2025 20:36 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: 50 पार हुआ पाकिस्तान का स्कोर

साहिबजादा फरहान और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलाई है. साहिबजादा फरहान ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा है. साहिबजादा फरहान अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. कुलदीप को लाया गया था अटैक पर. उनके ओवर से 11 रन आए. भारत को यहां जल्द से जल्द विकेट लेना होगा.

7.0 ओवर: पाकिस्तान 56/0

Sep 28, 2025 20:31 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: पावरप्ले में 45 रन

पाकिस्तान ने पावरप्ले में 45 रन बटोरे हैं. यह पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत है, इस नजरिए से की उसने कोई विकेट नहीं गंवाया है. अक्षर पटेल के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं. साहिबजादा फरहान अपने अर्धशतक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. यह देखना मजेदार होगा कि अगला ओवर कौन फेंकने आता है.

6.0 ओवर: पाकिस्तान 45/0

Sep 28, 2025 20:28 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: वरुण चक्रवर्ती का अच्छा ओवर

भारत को अभी तक सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन गेंदबाजों की पिटाई भी अधिक नहीं हुई है. पांच ओवरों में पाकिस्तान ने 37 रन बटोरे हैं. वरुण चक्रवर्ती के आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन आए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिनर नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में आज भारतीय स्पिनर काफी अहम होंगे. क्या अगले दो ओवरों में विकेट आएगा?

5.0 ओवर: पाकिस्तान 37/0

Sep 28, 2025 20:23 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: बुमराह का महंगा ओवर

जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में 13 रन आए हैं. साहिबजादा फरहान ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. ओवर की पहली गेंद पर चौका आया, जबकि तीसरी गेंद पर छक्का. पावरप्ले के दो ओवर बचे हैं. पाकिस्तान का स्ट्राइक रेट 8 का है. यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है. पाकिस्तानी टीम की कोशिश आखिरी के दो ओवर में और रन बटोरना चाहेंगे.

4.0 ओवर: पाकिस्तान  32/0

Sep 28, 2025 20:21 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फखर जमान के कंधे में थोड़ी परेशानी

जसप्रीत बुमराह का महंगा ओवर रहा है अभी तक. आखिरी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने तेजी से सिंगल चुराया. कप्तान सूर्या ने बॉलिंग एंड पर डायरेक्ट थ्रो किया. हालांकि, उससे पहले ही साहिबजादा फरहान क्रीज पर पहुंच चुके थे. वहीं  फखर जमान के कंधे में थोड़ी परेशानी हो रही है और इसीलिए खेल रूका हुआ है.

3.4 ओवर: पाकिस्तान 30/0

Sep 28, 2025 20:17 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: दुबे का एक और अच्छा ओवर

पावरप्ले के तीन ओवर हुए हैं और इतने ही ओवर बाकी हैं. शिवम दुबे ने अच्छी गेंदबाजी की है, यह ध्यान में रखते हुए कि वह इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में गेंद से ओपनिंग नहीं किए हैं. अगला ओवर बुमराह फेंकने आएंगे. क्या इस ओवर में विकेट आएगा? पाकिस्तान की कोशिश पावरप्ले का अधिक से अधिक फायदा उठाने की होगी. इस ओवर से सिर्फ 8 रन आए हैं. 

3.0 ओवर: पाकिस्तान 19/0 

Sep 28, 2025 20:11 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: बुमराह की अच्छी शुरुआत

साहिबज़ादा फ़रहान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है. इस बार ऑफ साइड की तरफ शॉर्ट खेला है. यह उनके बल्ले से आई दूसरी बाउंड्री रही. बुमराह के इस ओवर से 7 रन आए हैं. 

2.0 ओवर: पाकिस्तान 11/0

Sep 28, 2025 20:09 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: दुबे का अच्छा ओवर

शिवम दुबे का अच्छा ओवर रहा.  ओवर की पांचवीं गेंद पर साहिबज़ादा फ़रहान ने मिड ऑन की दिशा में चौका जड़कर चार रन बटोरे. ओवर की बाकी गेंद डॉट रहीं. अगला ओवर फेंकने अब बुमराह आएंगे.

1.0 ओवर: पाकिस्तान 4/0

Sep 28, 2025 20:01 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: शुरू हुआ एक्शन

भारत के लिए आज शिवम दुबे पहला ओवर फेंकने आएंगे. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमां की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. मैच शुरू होने से पहले आतिशबाजी हुई है.

Sep 28, 2025 19:57 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: थोड़ी देर में शुरू होगा एक्शन

थोड़ी देर में एक्शन शुरू होगा. दोनों देशों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर हैं. पहले पाकिस्तान का और फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ. अब एक्शन की बारी है.

Sep 28, 2025 19:51 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: देखें रोचक आंकड़े

इन दोनों टीमों के बीच पिछले 10 T20I में से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. भारत ने पिछले 33 T20I में से प्रत्येक में जीत हासिल की है, जिसमें शिवम दुबे ने भाग लिया है, यह सिलसिला दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था.

Sep 28, 2025 19:43 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: साइमन डूल और रवि शास्त्री ने दी पिच रिपोर्ट

साइमन डूल और रवि शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर के लिए अपनी पिच रिपोर्ट में कहा,"इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत ने गेंदबाजी चुनी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 बार लक्ष्य का पीछा किया है और सभी गेम जीते हैं. पिच पंखदार बिस्तर की तरह दिखती है. वहां घास कम है और वह सपाट दिखता है. केवल एक बात यह है कि घास की कमी के कारण यह थोड़ा धीमा हो सकता है. यह वही पिच है जिसका उपयोग भारत-पाकिस्तान दोनों खेलों के लिए किया गया था और भारत ने दोनों बार लक्ष्य का पीछा किया है. फ़ाइनल में 170, लीग गेम में 180-190 के समान है. हो सकता है कि यह मैच जिताने वाला न हो लेकिन आप विपक्षी टीम पर दबाव जरूर बना सकते हैं. भारत ने अपनी बल्लेबाजी मजबूत कर ली है."

Sep 28, 2025 19:40 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: क्या बोले सलमान

सलमान आगा ने कहा,"पहले बल्लेबाजी करके निश्चित रूप से खुश हूं. हम बहुत उत्साहित हैं और इस खेल का इंतजार कर रहे हैं. हमने एक आदर्श खेल नहीं खेला है और उम्मीद है कि हम आज भी एक आदर्श खेल खेलेंगे. एक ही तरफ. हम कुछ समय से इन पिचों पर खेल रहे हैं और आगे भी ऐसा ही खेलेंगे."

Sep 28, 2025 19:40 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: क्या बोले सूर्या

टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा,"हम पहले गेंदबाजी करना चाह रहे हैं. अच्छा विकेट लग रहा है. लाइट्स के अंदर विकेट बेहतर हो जाता है. हम पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन आज हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. मैदानकर्मियों ने यहां विकेटों के साथ बहुत अच्छा काम किया है और यह वैसा ही रहेगा. हम पिछले 5-6 मैचों से जिस ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे हैं वह काफी अच्छा है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे. दुर्भाग्य से हार्दिक एक चोट के कारण चूक गए, अर्शदीप और हर्षित भी चूक गए. बुमराह, दुबे और रिंकू आए."

Sep 28, 2025 19:38 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Sep 28, 2025 19:31 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: भारत ने जीता टॉस

सिक्का उछला और गया भारतीय कप्तान के पक्ष में गया. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह पहले गेंदबाजी करेंगे. भारतीय कप्तान ने बताया है कि हार्दिक आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. जबकि श्रीलंका के खिलाफ खेले हर्षित राणा और अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ा है. उनकी जगह शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह आए हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. 

Sep 28, 2025 19:19 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: हार्दिक बाहर, रिंकू को मिलेगा मौका?

फाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर ही डालने के बाद मैदान छोड़ दिया था. दर्द की वजह से वह दोबारा मैदान में नहीं आ सके. मैदान से आ रहे संकेतों के अनुसार, हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह खेल सकते हैं.

Sep 28, 2025 19:17 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फाइनल से पहले नया ट्विस्ट

फाइनल से पहले एक नया ट्विस्ट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो रवि शास्त्री टॉस के दौरान भारतीय कप्तान से बाक करेंगे, जबकि वकार युनूस बात करेंगे पाकिस्तानी कप्तान से. दो ब्रॉडकास्टर रहेंगे.

Sep 28, 2025 19:14 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: किस पिच पर होगा मुकाबला?

मैच उसी सेंटर पिच पर खेला जाएगा जिसका इस्तेमाल पिछले दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के लिए किया गया था. यह फिर से काफी गर्म दिन है, इसलिए उन्होंने समय का अनुमान लगाने के लिए कवर को लगभग दो घंटे तक खुला छोड़ दिया. तब से, इस टूर्नामेंट में दो बार इस्तेमाल की गई पिच में काफी उछाल देखा गया है. उम्मीद करें कि यह पहले 10 ओवरों तक फिर से अच्छा खेलेगा. वरुण चक्रवर्ती ने उल्लेख किया था कि कैसे दूसरी पारी में यह काफी धीमा हो जाता है.

Sep 28, 2025 19:13 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: हार्दिक दिखे मैदान पर

हार्दिक मैदान पर दिखे हैं. लेकिन वह वार्म-अप नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे जूते पहने हुए हैं, जिसे वह गेंदबाजी के दौरान नहीं करते हैं.

Sep 28, 2025 19:11 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: कौन जीतेगा फाइनल, दो कप्तानों ने क्या बताया

Sep 28, 2025 19:09 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: क्या अभिषेक लगाएंगे 6 छक्के, जानें क्या बोले श्रीसंत

Sep 28, 2025 19:06 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: मैदान से ताजा अपडेट्स

मैदान से ताजा अपडेट जान लीजिए. सबसे पहले मैदान पर वॉर्म अप के लिए रिंकू सिंह आए. वह उन खिलाड़ियों के साथ आज नहीं हैं, जिन्हें अभी तक टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. वह हाथ में बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते हैं. उन्होंने पिच को देखा है और आउटफील्ड में कुछ थ्रोडाउन का सामना किया है. यह उसकी सामान्य वार्म-अप दिनचर्या नहीं है.

Sep 28, 2025 19:03 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

अभिषेक शर्मा: बिना किसी संदेह के, आक्रामक भारतीय सलामी बल्लेबाज खेल के दौरान फोकस में होंगे. शाहीन अफरीदी के साथ उनके आमना-सामना का नतीजा मैच का भाग्य तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगा.

जसप्रीत बुमराह: भूल जाइए कि तेज गेंदबाज ने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है, बुमराह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. इस तेज गेंदबाज के पास फाइनल में चमकने के लिए सबकुछ है.

शाहीन अफरीदी: शाहीन ने अपनी बल्लेबाजी से योदगान दिया है. हालांकि, फाइनल से पहले वो चार्जअप हुए हैं. भारत के खिलाफ बीते दो मैचों में उन्होंने गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं की है. बुमराह की तरह शाहीन भी ऐसे गेंदबाज हैं जिनके लिए आंकड़े मायने नहीं रखते. पावरप्ले के ओवरों में उनकी गेंदबाजी बेहद अहम होगी.

कुलदीप यादव: यूएई की पिचों पर बल्लेबाजों को अक्सर कुलदीप की गेंदों को पढ़ने में दिक्कत होती है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज उनके खिलाफ कैसे खेलते हैं. 

Sep 28, 2025 18:40 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल को लेकर भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. स्टेडियम में नीला समंदर आया हुआ है. भारतीय फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूद हैं.

Sep 28, 2025 18:38 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: जीत के बाद कैसा होगा सेलिब्रेशन? कपिल देव ने बताया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि मैच से ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं होना चाहिए. लेकिन अगर भारत जीत जाती है तो खूब सेलिब्रेशन करें. कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि भारत अच्छी क्रिकेट खेले.

Sep 28, 2025 18:35 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फाइनल में कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

अब तक दोनों देश 12 बार फाइनल खेल चुके हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 8 बार जीत दर्ज की है जबकि 4 बार भारत ने मुकाबला जीता है.

Sep 28, 2025 18:29 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: युजवेंद्र चहल के कोच ने बताया किससे होगी उम्मीदें

एशिया कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर युजवेंद्र चहल के बचपन के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर होंगी. उन्होंने इस मैच के लिए भारतीय टीम को मजबूत दावेदार बताया. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत के लिए यह मैच भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के पास भारत को टक्कर देने की क्षमता नहीं दिख रही.

रणधीर सिंह ने कहा कि अगर भारतीय टीम की तुलना करें तो पाकिस्तान के साथ कोई खास प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती. सुपर-4 और लीग स्टेज में भी हमने देखा कि पाकिस्तान की टीम भारत को चुनौती देने में नाकाम रही. हालांकि, टी20 क्रिकेट में कभी-कभी एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन मुकाबला बना देता है.

पिच की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शाम को टॉस के समय पिच का व्यवहार देखना होगा. अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होगी, तो भारत के पास शानदार पेसर हैं. अगर टर्निंग ट्रैक मिला, तो हमारे तीनों स्पिनर बेहतरीन फॉर्म में हैं. मुझे नहीं लगता कि पिच की स्थिति से भारतीय टीम को कोई फर्क पड़ेगा.

Sep 28, 2025 18:23 (IST)

Asia Cup Final LIVE: अभिषेक को लेकर क्या बोले यूसुफ और शाहिद

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ  ने कहा,"अभिषेक शर्मा ने दिखा दिया कि एक फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर इंटरनेशनल दबाव को कैसे झेलता है. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों, खासकर हारिस रऊफ जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह के शॉट्स खेले, वह देखने लायक थे." 

शाहिद अफरीदी ने अभिषेक को लेकर कहा,"भारत ने हाल के मैचों में शानदार खेल दिखाया है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत नींव रखी, वह भारत की जीत का बड़ा कारण रही." 

Sep 28, 2025 18:11 (IST)

Asia Cup Final LIVE: इन दो भारतीय से डरे पाकिस्तानी खिलाड़ी

अफरीदी के मुताबिक स्पिनर्स का रोल बहुत अहम होगा. अबरार के साथ नवाज और अबू को भी कमाल करना होगा.  यूसुफ के मुताबिक अभिषेक के खिलाफ सलमान से कुछ ओवर करवाए जाने चाहिए. इसके अलावा अफरीदी ने कहा है कि उन्हें बुमराह से अधिक खतरनाक कुलदीप यादव दिख रहे हैं. बता दें, कुलदीप ने टूर्नामेंट में अभी तक 13 विकेट झटके हैं. कुलदीप ने मध्य के ओवरों में आकर विरोधी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया है.

Sep 28, 2025 18:10 (IST)

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: फाइनल को लेकर भारतीय फंस का जोश हाई

Sep 28, 2025 17:57 (IST)

IND vs PAK LIVE, Asia Cup 2025 Final लाइव: भारत-पाक मैच पर मौलाना की भविष्यवाणी

एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने कहा कि हम पहले भी पाकिस्तान को हरा चुके हैं, फाइनल मैच में भी हराएंगे.  

मौलाना ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को 'जंग का मैदान' बताते हुए पाकिस्तान की हार की भविष्यवाणी की और हाल के पहलगाम हमले का जिक्र किया. आईएएनएस से बातचीत में मौलाना ने कहा कि देखिए, हम तो कहेंगे जंग का मैदान हो या खेल का मैदान, पाकिस्तान की हर बार हार भारत से होगी. पाकिस्तान कभी भारत से नहीं जीत सकता. पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया, बेकसूरों को मारा. पिछले मैच में उनके खिलाड़ी बेहूदा हरकत कर रहे थे. वे कभी इन करतूतों से नहीं जीत पाएंगे.

Sep 28, 2025 16:31 (IST)

IND vs PAK, Asia Cup Final LIVE: पिच की पहली तस्वीर आई सामने

एशिया कप 2025 का फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर सुपर 4 में भारत बनाम श्रीलंका मैच खेला गया था. वह गेम एक हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ. फाइनल भी हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है.

Sep 28, 2025 16:27 (IST)

Asia Cup Final LIVE: क्या बोले कपिल देव

भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले कपिल देव

Sep 28, 2025 16:26 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: फैंस मांग रहे जीत का दुआ

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 सितंबर) को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस मुकाबले को जीतेगी. देशभर में कई स्थानों पर भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. उज्जैन के बगलामुखी धाम में मिर्ची हवन किया गया. मंदिर के पुजारी कर्मवीर नाथ ने आईएएनएस से कहा, 'भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी की पूजा की गई. भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां जब-जब हवन होता है, तो विजय की प्राप्ति होती है.'

Sep 28, 2025 16:22 (IST)

Asia Cup Final LIVE: मोंटी पनेसर ने बताया कौन जीतेगा खिताब

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर के मुताबिक इस मुकाबले को टीम इंडिया ही जीतेगी. 

मोंटी पनेसर ने आईएएनएस से कहा,"भारत इस मुकाबले में मजबूत नजर आ रहा है. गेंदबाजी विभाग ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की बल्लेबाजी भी अच्छी है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही कमी है. अभिषेक शर्मा अगर जल्दी आउट हुए, तो मिडल ऑर्डर एक्सपोज हो सकता है." 

उन्होंने कहा,"पाकिस्तान की टीम फाइनल में बहुत जोश से खेलेगी. पाकिस्तान के पास शानदार तेज गेंदबाजी है. उन्हें पावरप्ले में जल्दी विकेट निकालने की जरूरत है. हालांकि, भारत की टीम बेहद मजबूत है. मुझे लगता है कि इस मुकाबले में भारत ही जीतेगा. बस टीम इंडिया को पावरप्ले में टॉप ऑर्डर विकेट सुरक्षित रखने होंगे."

Sep 28, 2025 16:21 (IST)

IND vs PAK Final LIVE UPDATES: एक बार फिर ड्रामा होने की उम्मीद

फाइनल की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए, सलमान से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों में हुए विवादों को देखते हुए, खिताब के निर्णायक मुकाबले में टीम की 'आक्रामकता' को नियंत्रित करने का कोई इरादा है. इस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों को आक्रामकता दिखाने की ज़रूरत होती है. इसलिए उनके व्यवहार पर लगाम लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता.पहले दो मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने की कोई घटना नहीं हुई. इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच में भी नो हैंडशेक जारी रहने की संभावना है. टॉस के समय या मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार करने की घटना रविवार को भी जारी रहने की संभावना है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी, विजेता टीम को ट्रॉफ़ी सौंपेंगे, ऐसे में फ़ाइनल का अंत बेहद ही नाटकीय हो सकता है. जीतने वाली और हारने वाली दोनों टीमों से हाथ मिलाना आम बात है, लेकिन भारत, नक़वी के साथ इस तरह के दोस्ताना व्यवहार से इनकार कर सकता है, क्योंकि नक़वी ने एशिया कप 2025 शुरू होने के बाद से कई भड़काऊ बयान दिए हैं.

Sep 28, 2025 16:18 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Sep 28, 2025 16:17 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: सैम अयूब पर होंगी निगाहें

पाकिस्तानी फैंस को सैम अयूब से उम्मीद होंगी. सैम अयूब इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. सैम 4 बार 0 पर पवेलियन लौटे हैं. हालांकि, टीम के बिना बदलाव के उतरने की संभावना है.  पाकिस्का ने टूर्नामेंट के अंत में अपनी सबसे संतुलित प्लेइंग इलेवन चुनी है. पिछली बार अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी शतकीय साझेदारी से सबका दिल जीत लिया था, जिसके बाद गेंदबाजी लाइनअप शुरुआती विकेटों को निशाना बनाएगी. इसके अलावा शाहीन की कोशिश पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाने पर होगी.

Sep 28, 2025 16:13 (IST)

Asia Cup Final, India vs Pakistan LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

Sep 28, 2025 16:09 (IST)

IND vs PAK Final LIVE: हार्दिक पर होंगी नजरें

फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि आखिर हार्दिक पांड्या क्रिकेट हैं या नहीं. अगर हार्दिक फिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम अर्शदीप को मौका दे सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में भारत को जीत दिलाने वाले अर्शदीप सिंह को खिलाना काफी मायने रखता है. लेकिन ऐसे में भारत एक से अधिक बदलाव कर सकता है. 

Sep 28, 2025 16:07 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: कैसी होगी पिच

स्क्वायर के केंद्र में दो पिचें तैयार की गई हैं. एक वह सतह है जिसका उपयोग पिछले दो भारत-पाकिस्तान मैचों के लिए किया गया था, दूसरा ताज़ा है और श्रीलंका के खिलाफ भारत के खेल में देखे गए उच्च स्कोरिंग मैच को जन्म दे सकता है. दुबई में टॉस निर्णायक नहीं रहा. अब तक हुए 10 मैचों में, जीत को पहले बल्लेबाजी करने वाली और पीछा करने वाली टीमों के बीच 5-5 से समान रूप से विभाजित किया गया है, जिसमें शुक्रवार का टाई मैच भी शामिल है. पहली पारी का औसत योग 148 है.

Sep 28, 2025 16:01 (IST)

IND vs PAK: कैसा है भारत का रिकॉर्ड

बात अगर भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड की करें तो इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बेहद मजबूत है. भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2007 से अब तक कुल 15 टी20 मैच खेली हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते. 

इसके अलावा, एक टाई मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहा. दोनों देशों के बीच 14 सितंबर 2007 को पहली बार टी20 मैच खेला गया था. वर्ल्ड कप का यह मैच टाई हुआ, जिसे बॉल आउट में टीम इंडिया ने जीता. 

इसके बाद दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उतरे, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 25 दिसंबर 2012 को पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इसके बाद उसे लगातार चार मुकाबले गंवाने पड़े.

Sep 28, 2025 15:24 (IST)

Asia Cup Final LIVE: दोनों टीमें ऐसे पहुंचीं फाइनल

भारतीय टीम पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 में अजेय रही. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का उनका आखिरी मुकाबला सुपर ओवर में गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जिसे ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार का सामना करना  पड़ा था. भारत ग्रुप स्टेज में भी टॉप पर रहा और फिर सुपर-4 चरण में भी. भारत ने सुपर-4 में जैसे ही बांग्लादेश को हराया, वैसे ही उसने फाइनल का टिकट हासिल किया. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हारकर फाइनल का टिकट कटाया.

Sep 28, 2025 15:17 (IST)

India vs Pakistan, Asia Cup Final LIVE: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे

पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद मुहम्मद वसीम.

Sep 28, 2025 15:16 (IST)

India vs Pakistan Final LIVE: आज महामुकाबला

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. एशिया कप के 41 सालों में 17 संस्करण हुए हैं और यह पहला मौका है, जब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav के खिलाफ राघोपुर से Tej Pratap ने उतारा उम्मीदवार | Syed Suhal
Topics mentioned in this article