दिल्ली में लाल किले के पास एक चलती I-20 कार में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत और 24 घायल हुए. धमाके में इस्तेमाल हुई कार हरियाणा की HR26CE 7674 नंबर वाली थी जो गुरुग्राम के मोहम्मद सलमान के नाम थी. मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले कार दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी.