Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ एक और मेगा मुकाबले से पहले टीम रोहित पर मंडरा रहे ये 5 बड़े सवाल

Asia Cup 2022, India vs Pakistan: टीम इंडिया धीरे-धीरे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ओर बढ़ रही है, तो उसे अपने पत्ते तेजी से दुरुस्त करने पर ध्यान देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Asia Cup 2022, India vs Pakistan: रोहित शर्मा पर सभी की नजरें हैं और उनके लिए समय जवाब देने का है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेगा मुकाबले से पहले मेगा सवाल ?
  • क्या रविवार को मिलेगा इन 5 सवालों का जवाब?
  • पाकिस्तान के खिलाफ नहीं दिखी रोहित पावर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

यूएई में जारी एशिया कप के शुरुआती दौर में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से पीटने के बाद टीम रोहित एक और मेगा मुकाबले के लिए तैयार है. यह सही है कि भारत ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में जगह बना ली है, लेकिन यह सभी के सामने है कि पूर्व दिग्गजों ने खुलकर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं. और ये सवाल पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को फिर से सितारों से सजी भारतीय टीम का पीछा कर रहे होंगे. ऐसे ही बड़े पांच सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं. और इन पांच सवालों में बड़ा सप्तान कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी है. यह सवाल पिछले दो मैचों से ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ तो उनके खेले आखिरी 9 मैचों से ही पीछा कर रहा है. बहरहाल, आप भारत पर मंडरा रहे बड़े सवालों के बारे में जान लीजिए

ये स्टोरीं भी पढ़ें:  

AUS vs ZIM : जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर रचा इतिहास

 जो कैच इस फैन ने पकड़ा, वह बड़े-बडे़ फील्डर ऐसे नहीं पकड़ पाएंगे, video आपकी आंखें खोल देगा

1. खत्म होगा केएल राहुल का धीमापन?
यह वह बात है, जिसे लेकर हर्षा भोगले से लेकर आकाश चोपड़ा तक ने चिंता जाहिर की है. पिछले दिनों चोट से उबरकर जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी करने वाले केएल राहुल का अभी तक सही सुर नहीं लगा  है! केएल ने खेले दो मैचों में सर्वाधिक 36 रन के निजी योग से इतने ही रन बनाए हैं. उनका औसत 18 का और स्ट्राइकरेट 90.00 का है, जो केएल के तेवरों से मेल नहीं खाता. हर्षा भोगले ने साफ कहा कि अगर केएल ऐसी ही धीमी बल्लेबाजी करेंगे, तो उन्हे ड्रॉप किया जा सकता है

2. कप्तान रोहित को मिलेगी बड़ी पारी?
आलोचना के घेरे में कप्तान रोहित भी हैं. और वह कप्तान होने के चलते लाभ ले जा रहे हैं. शुरुआती दोनों मैचों में जैसे प्रदर्शन की उम्मीद कप्तान रोहित से थी, वैसा नहीं  ही देखने को मिला. हांगकांग के खिलाफ भी उन्होंने बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा दिया. और अभी तक वह दोनों मैचों को मिलाकर 23 रन ही बना सके हैं. बात यह भी है कि टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा खराब है. खेले 9 मैचों में रोहित ने 14 से भी कम औसत के साथ सिर्फ 82 ही रन बनाए हैं. और इसका जवाब भी आलोचक उनसे ढूंढ रहे हैं. 

Advertisement

3. कोहली को मिलेगा "विराट चरम"?
विराट ने हांगकांग के खिलाफ पिछले मैच में जरूर अर्द्धशतक बनाकर आलोचकों को कुछ हद तक शांत जरूर किया, लेकिन ये कोहली के सिर पर सवार हैं. दानिश कनेरिया और वसीम जाफर कोहली से खुश दिखायी नहीं दिए. वजह यह है कि कोहली अभी भी उस विराट तस्वीर से बहुत दूर हैं, जिसे समीक्षकों ने नजरों में बसा रखा है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उनकी पारी बस किसी तरह चली, तो हांगकांग के खिलाफ जाफर जैसे दिग्गजों को उनकी पारी के बहाव में कमी नजर आयी. मतलब धीमापन रहा और यह चिंतित करता है 

Advertisement

4. क्या खुल पाएगा चहल का खाता?
यूएई की धीमी पिच स्पिनरों के अनुकूल हैं. अफगानिस्तान के राशिद और मुजीब-उर-रहमान  विकेट चटका रहे हैं, तो वहीं दोनों मैचों में फेंके आठ ओवरों में 50 रन देने के बावजूद चहल को एक भी विकेट नहीं मिला. और भारतीय लेग स्पिनर का यह प्रदर्शन दिग्गजों के साथ-साथ फैंस को भी चिंतित कर रहा है

Advertisement

5. अर्शदीप को यह क्या हुआ ?

अर्शदीप अगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनका स्लॉग ओवरों में रनों पर रोक लगाने की काबिलियत रही, लेकिन टीम इंडिया की जर्सी का दबाव और एक्स्ट्रा कोशिश उन्हें प्रभावित कर रही है. चौंकाने वाली बात यह रही कि वह  हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ 4 ओवरों में 44 रन दे बैठे. अर्शदीप ने अभी तक 7.5 ओवर फेंके, लेकिन उनका इकॉनमी रन-रेट आवेश खान 12.00 के बाद सबसे ज्यादा 9.82 का रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"आप नहीं खेले, अच्छा लगा", शाहीन शाह आफरीदी से भारतीय फैन की बातचीत का Video हुआ वायरल

विराट कोहली की पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने किया कॉमेंट, तो अनुष्का को लेकर भिड़ गए फैंस

IND vs PAK :: एशिया कप में फिर होगा महामुकाबला, रोहित-विराट ने बनाया है पाक को हराने का सीक्रेट प्लान, तस्वीरें आई सामने

VIDEO: हमारे बाकी रुचिकर Videos देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal