बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की हार के बाद समीक्षा समिति ने हार के कई कारणों की पहचान की. अंतिम समय तक टिकट बंटवारे में देरी और नाराज नेताओं को मनाने में असमयता हार के मुख्य कारण रहे. समीक्षा में महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता और सरकारी तंत्र का भी हार में योगदान माना गया.