केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में आतंकवाद के ढांचे और फंडिंग को निशाना बनाकर मिशन मोड में अभियानों को जारी रखने का निर्देश दिया गया. अमित शाह ने मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी इकोसिस्टम के ध्वस्त होने की जानकारी दी.