बिहार के कई जिलों के न्यायालयों को बम धमकी भरे ईमेल मिलने पर सुरक्षा जांच और कोर्ट परिसर खाली कराया गया. दानापुर, गया, किशनगंज और अररिया के कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों से सघन तलाशी की गई. दानापुर SP शिवम धाकड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिन में इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं और जांच जारी है.