टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युवराज सिंह की हुई एंट्री, अब आएगा मजा

Yuvraj Singh, T20 World Cup 2024: आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर नियुक्त किया है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युवराज सिंह की हुई एंट्री, अब आएगा मजा

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं. सभी टीमें आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी टूर्नामेंट को मजेदार बनाने के लिए लगातार परिश्रम कर रही है. इसी कड़ी में बोर्ड की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर नियुक्त किया है. 

आईसीसी की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले से युवराज सिंह भी काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने अपनी प्रसन्नता को जाहिर करते हुए कहा है, 'टी20 विश्व कप के साथ कुछ खास यादें जुड़ी हुई हैं. इसमें 1 ओवर में लगाए गए 6 छक्के भी शामिल हैं. इसलिए आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा बनना बेहद रोमांचकारी है, जो बहुत बड़ा संस्करण बनने वाला है.' 

टी20 वर्ल्ड कप में युवराज लगा चुके हैं 6 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2007 में खेला गया था. इस सीजन में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. टीम इंडिया के नजरिए से पहला टी20 वर्ल्ड कप काफी यादगार था. इसी सीजन में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए इतिहास रच दिया था. 

युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर


बात करें युवराज सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वो भारतीय टीम के लिए कुल 402 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 351 पारियों में 11778 रन निकले. युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज है. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह 227 पारियों में 148 इंटरनेशनल सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. युवराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़ें- आज बैटिंग तेरा... भाई करेगा, बल्लेबाजी मोर्चे पर आया स्टार, MI की बदलने वाली है किस्मत? Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com