भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 25 के बाद 160/3 भारत, लक्ष्य से फिलहाल 230 रन दूर|

24.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल ज़म्पा के इस ओवर से आता हुआ|


24.4 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच लेकिन सीधा कवर्स फील्डर की ओर|

24.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| ज़म्पा के खिलाफ़ समझदारी से खेलते हुए|

24.2 ओवर (1 रन) कवर ड्राइव कोहली द्वारा लॉन्ग ऑफ़ की तरफ एक रन के लिए|

24.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ ड्राइव किया एक रन के लिए|

23.6 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

23.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को कोहली ने सामने की तरफ पुश किया और रन हासिल किया|

23.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला रन का मौका नहीं बन पाया|

23.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन चुराया| सिंगल के साथ राहुल ने खोला अपना खाता|

23.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

के एल राहुल आये हैं क्रीज़ पर कप्तान कोहली का साथ देने के लिए...

23.1 ओवर (0 रन) आउट!!!!! कैच आउट!!! शानदार कैच यहाँ पर देखने को मिला स्मिथ द्वारा| भारत को लगा तीर झटका| मोईज़िस हेनरिक्स को मिली पहली विकेट 38 रन बनाकर श्रेसय अय्यर पवेलियन लौटे| ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में एक बार फिर से कर लिया है वापसी| लेंथ में छोटी डाली हुई धीमी गति की  बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए| बॉल पड़ने के बाद रुक कर बल्ले पर आई जिसके कारण बल्ले और गेंद का संपर्क सही तरीके से नही हुआ|  बॉल बल्ले के स्टीकर को लगती हुई शॉट मिड ऑन  की  ओर हवा में गई| वहां पर खड़े फील्डर स्टीव स्मिथ ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ा शानदार कैच| 153/3 भारत| AUS vs IND: 2nd ODI: WICKET! Shreyas Iyer c Steven Smith b Moises Henriques 38 (36b, 5x4, 0x6). IND 153/3 (23.1 Ov). Target: 390; RRR: 8.83

22.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति|  बैकफुट से गेंद को गैप में मारा और रन हासिल किया|

22.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

22.5 ओवर (1 रन) आगे कार गेंद को गैप में खेल दिया एक रन के लिए|

22.4 ओवर (4 रन) खराब गेंद लेकिन उसे सही नसीहत देते हुए कोहली| फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया और चौका हासिल करते हुए टीम के 150 रन पूरे किये| इसी के साथ कप्तान कोहली ने अपने करियर का 59वां अर्धशतक पूरा किया| चेज़ में चेज़ मास्टर अपना जलवा दिखाते हुए| AUS vs IND: 2nd ODI: FIFTY! Virat Kohli completes 52 (53b, 4x4, 1x6). IND 150/2 (22.4 Ovs). Target: 390; RRR: 8.78

22.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

22.2 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| AUS vs IND: 2nd ODI: Shreyas Iyer hits Adam Zampa for a 4! IND 145/2 (22.2 Ov). Target: 390; RRR: 8.86

22.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स की दिशा में खेला एक ही रन मिला|

21.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|

21.5 ओवर (2 रन) थर्ड मैन की दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

21.4 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया रन नही मिला|

21.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को कोहली ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेख के बाहर मिला चार रन| AUS vs IND: 2nd ODI: Virat Kohli hits Glenn Maxwell for a 4! IND 137/2 (21.3 Ov). Target: 390; RRR: 8.88

21.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|

21.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

20.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

20.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

20.4 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ मारा| गैप में गई गेंद, बड़े मैदान की वजह से दो रन मिल गए|

20.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

20.2 ओवर (1 रन) पुश किया सामने की तरफ गेंद को एक रन के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट