विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

NDTV ग्रुप और ब्रॉडकास्ट दोनों का दूसरी तिमाही में मुनाफ़ा

NDTV ग्रुप और ब्रॉडकास्ट दोनों का दूसरी तिमाही में मुनाफ़ा
  • NDTV ग्रुप और ब्रॉडकास्ट दोनों ने दूसरी तिमाही में मुनाफ़े का ऐलान किया है. NDTV ग्रुप और NDTV लिमिटेड (ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन्स) ने 30 सितंबर को ख़त्म हुई दूसरी तिमाही में मुनाफ़े का ऐलान किया है, जो पिछले साल इसी समय के मुक़ाबले बड़ा बदलाव है.
  • दोनों कंपनियों को EBITDA में ज़बरदस्त फ़ायदा हुआ जिससे पिछले 14 साल में कंपनी की ये सबसे अच्छी दूसरी तिमाही बन गई.
  • NDTV ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन्स ने 19 लाख रु का मुनाफ़ा घोषित किया है. EBITDA या ऑपरेटिंग मुनाफ़ा 6.32 करोड़ है जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 9.12 करोड़ का घाटा हुआ था.
  • ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन्स या NDTV Limited Standalone की ऑपरेटिंग लागत में साल दर साल 26.27 करोड़ की कमी आई है और इस साल की पहली तिमाही के मुक़ाबले 7.4 करोड़ की.
  • ग्रुप के स्तर पर मुनाफ़ा 59 लाख है. NDTV ग्रुप का EBITDA 11.70 करोड़ है जो साल दर साल के हिसाब से 21.49 करोड़ का अंतर है. पिछले साल की दूसरी तिमाही में EBITDA का घाटा 9.79 करोड़ था.
  • NDTV कन्वर्जन्स, कंपनी की डिजिटल इकाई की अपनी सबसे अच्छी दूसरी तिमाही में सबसे ज़्यादा कमाई हुई. ट्रैफ़िक पिछले साल इसी दौरान के मुक़ाबले 45% बढ़ा; ndtv.com भारत की सबसे बड़ी ख़बरों की वेबसाइट है (स्रोत: SimilarWeb, सितंबर 2018) जिसकी वॉशिंग्टन पोस्ट, बज़फ़ीड और हफ़िंगटन पोस्ट से ज़्यादा दर्शक/पाठक हैं.
  • NDTV कन्वर्जेन्स ने HOP लॉन्च किया जो मोबाइल फ़ोन पर लाइव दिखाया जाने वाला दुनिया का पहला ऐसा चैनल है, जो पूरी तरह से पोर्ट्रेट मोड में शूट कर प्रसारित किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: