विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

जल्द भरे जाएंगे केंद्रीय विद्यालयों में खाली पड़े पद: प्रकाश जावड़ेकर

जल्द भरे जाएंगे केंद्रीय विद्यालयों में खाली पड़े पद: प्रकाश जावड़ेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में जल्द ही 10 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जावड़ेकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में 10 हजार से ज्यादा रिक्तियां हैं जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के 6205 रिक्त पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गयी है और इसके लिए परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षकों के 4473 रिक्त पदों को सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है और पदों को भरने के लिए संगत भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाती है.

नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि सरकार अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए और ऐसे स्कूलों की स्थापना का प्रयास कर रही है. कैबिनेट ने बुधवार को ही 35 और केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान की है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vacancies In Kendriya Vidyalaya, Prakash Javadekar, Job In KV, Teaching Job, मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय विद्यालय, टीचरों की भर्ती, टीचिंग जॉब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com