UPSC IFS Main Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (UPSC IFS Main Exam 2021) की तारीख की घोषणा कर दी. यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 से किया जाएगा, जो मार्च की 6 तारीख तक चलेगा, हालांकि 28 फरवरी को कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के टाइम टेबल की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाएं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. आईएफएस परीक्षा सामान्य अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के पेपर से शुरू होगी और कृषि इंजीनियरिंग पेपर, सिविल इंजीनियरिंग पेपर, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर और बॉटनी पेपर के साथ समाप्त होगी.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC IFS Main Exam 2021) के लिए फॉर्म 15 दिसंबर 2021 से 27 दिसंबर 2021 तक भरे गए थें.
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2021 (UPSC IFS Main Exam 2021 Download Steps)
यूपीएससी भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा के शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर एग्जामिनेशन ऑप्शन पर दिए गए व्यू ऑल पर क्लिक करें.
3. नए होमपेज पर एक्टिव एग्जामिनिशेन ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अगले वेबपेज पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन) एग्जामिनेशन, 2021 लिंक पर क्लिक करें.
5. नए वेबपेज पर एग्जामिनेशन टाइम टेबल के पीडीएफ पर क्लिक कर भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा की तिथियों की जानकारी लें.
6. भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करें.
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा का आयोजनः 27 फरवरी और मार्च की 1,2,3,4,5,6 तारीख तक किया जाएगा.
इस लिंक से डाउनलोड करें यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल
ये भी पढ़ें ः UPSC ESE Exam Date 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, जल्द डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं