UPSC ESE 2023: भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी 2023 को होनी है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी. फिलहाल इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर जा रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी ईएसई भर्ती परीक्षा (UPSC Engineering Service Examination 2023) के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. कारण कि भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल यानी 4 अक्टूबर 2022 है. आवेदन फॉर्म कल शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे.
IGNOU ने TEE दिसंबर 2022 असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट बढ़ाई, डिटेल देखें
आयोग द्वारा जारी किए गए यूपीएससी ईएसई 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए 327 भर्तियां की जानी है. इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधिट ट्रेंड या इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री हासिल की हो.
भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट हो जाएं तैयार, बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में होगी जारी
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. यूपीएससी ईएसई 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2022 से शुरू है.
GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
IND vs SA 2nd T20I : गुवाहाटी में गरजा सूर्या का बल्ला, दुनियां के बल्लेबाज़ों को दिया नया चैलेंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं