विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

UPSC ने सिविल सर्विसेज (मेन) परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें नतीजे

UPSC द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.

UPSC ने सिविल सर्विसेज (मेन) परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें नतीजे
फाइल फोटो.
Education Result
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य (मेन) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच हुई थी. UPSC द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर आयोग के वेबसाइट http://www.upsc.gov.in/ पर उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि कुल सफल उम्मीदवारों का जिक्र नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें : UPSC Recruitment 2017: CDS(II) का परिणाम घोषित, देखें परिणाम

यूपीएससी ने कहा कि मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 फरवरी से होने की उम्मीद है. इसके लिए 18 जनवरी से आयोग की वेबसाइड पर ई समन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं, असफल उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.

VIDEO : UPSC टॉपर नंदिनी ने कहा- हमेशा से IAS अफसर बनना चाहती थी


गौरतलब है कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन) और व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) में आयोजित करती है. इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (APS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: