विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

UPSC: सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, शाम 6 बजे बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा.

UPSC: सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, शाम 6 बजे बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो
UPSC: सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. आवेदन पत्र जमा करने का लिंक शाम 6 बजे बंद कर दिया जाएगा. यूपीएससी ने इस बारे में जानकारी दी है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

पंजीकरण सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के प्रारंभिक चरण के लिए किया जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को एक और विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए कहा जाएगा. 

Apply Online

कब होगी परीक्षा

परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा की शिफ्ट, शहर और केंद्र की डिटेल मौजूद होगी. 

यूपीएससी ने 23 मार्च को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इंटरव्यू धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069 में संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com