UPJEE Polytechnic 2023 Result: ज्वाएंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आंसर-की पिछले हफ्ते जारी किया गया था. यूपीजेईई आंसर-की 10 अगस्त को जारी किया गया था, जिसपर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 अगस्त थी. अब जब जेईईसीयूपी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है, यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को यूपीजेईई रिजल्ट 2023 का इंतजार है. यूपीजेईई पॉलिटेक्निक रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. खबरों की मानें तो काउंसिल द्वारा जेईईसीयूपी 2023 रिजल्ट इस महीने जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा इस महीने के अंत तक की जा सकती है. जिन छात्रों ने जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि काउंसिल ने अब तक रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
UPJEE Answer Key 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की आसंर-की जारी, ऐसे करें चेक
जेईईसीयूपी आंसर-की 10 अगस्त को जारी हुआ था, जिसपर अगले दिन तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराया जा सकता था. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के साथ चुनौती के समर्थन में एक प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. अब जब काउंसिल के पास सभी आपत्तियां आ गई हैं तो इन आपत्तियों के समाधान के बाद जेईईसीयूपी 2023 फाइनल आंसर-की और यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद यूपीजेईई काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जेईईसीयूपी रिजल्ट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और इनरोलमेंट नंबर का प्रयोग करना होगा. यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं 2 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित की गई थी.
जेईईसीयूपी रिजल्ट को कैसे चेक करें | How to check JEECUP Result 2023
आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
जेईईसीयूपी स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्मतिथि को क्रेडेंशियल के रूप में उपयोग करें.
जेईईसीयूपी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
स्कोरकार्ड पीडीएफ को सेव करें और इसकी एक हार्ड कॉपी लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं