विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, स्टूडेंट इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा 

UPJEE Polytechnic 2024: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. 

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, स्टूडेंट इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा 
JEECUP 2024: यूपीजेईई पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

UPJEE Polytechnic 2024 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक का इंतजार आज खत्म हो चुका है. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपीजेईई यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 8 जनवरी से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. यूपीजेईई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की तारीख

यूपीजेईई 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. तय शेड्यूल के मुताबिक जेईईसीयूपी 2024 की आंसर-की 27 मार्च को जारी की जाएगी. वहीं उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर-की पर अपनी आपत्ति 30 मार्च तक दर्ज कर सकेंगे. आपत्तियों के समाधान के बाद यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे 8 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने LOC करेक्शन विंडो को लेकर जारी किया नोटिस, स्कूल इस तारीख तक 10वीं, 12वीं के डेटा में कर सकेंगे सुधार

यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा

यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा यूपी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित है. इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइम मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न होते हैं. मार्किंग स्कीम की बात करें तो जेईईसीयूपी क्यूश्चन पेपर में सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें | How to apply for JEECUP 2024 

  • सबसे पहले काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर कैडिडेट्स एक्टिविटी बोर्ड पर क्लिक करें. 

  • यहां बेसिक जानकारी दर्पंज कर जीकरण प्रक्रिया पूरी करें.

  • इसके बाज जनरेट लॉग इन का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. 

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में दस्तावेज़ अपलोड करें और अपना फॉर्म जमा कर दें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com