
UPJEE Polytechnic Entrance Exam 2026: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP) आज, 20 मई को उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE 2025) पॉलिटेक्निक के लिए एक्सटेंडेट आवेदन की तिथि को बंद कर देगा. जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपने फॉर्म jeecup.admissions.nic.in पर जमा कर सकते हैं.
यूपी की पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for JEECUP 2025
सबसे पहले काउंसिल की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
जिस कोर्स के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए JEECUP/UPJEE 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करें.
लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
अपना फ़ॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
इससे पहले, ग्रुप ए, ई, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, एल और के1 से के8 के लिए जेईईसीयूपी या यूपीजेईई पॉलिटेक्निक 2025 परीक्षा 20 मई से 28 मई के लिए निर्धारित की गई थी. परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है और संशोधित तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.
यूपीजेईई 2025 एडमिट कार्ड 14 मई को आने की उम्मीद थी, जिसे भी स्थगित कर दिया गया है. काउंसिल ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक)-2025 आवेदन पंजीकरण विंडो को 20 मई, 2025 तक बढ़ा दिया गया है. 20-28 मई, 2025 से निर्धारित परीक्षा तिथियों को छात्रों के हित में पुनर्निर्धारित किया गया है. प्रवेश परीक्षा और यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) 2025 एडमिट कार्ड की संशोधित तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी."
यूपीजेईई 2025 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और केवल एक ही सही होगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे. यूपीजेईई 2025 में कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं