विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

UP School Reopens: उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, आदेश जारी

UP School Reopen: कोरोना के कम होते मामलों के बीच देश भर के स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है.

UP School Reopens: उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, आदेश जारी
यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल.
नई दिल्ली:

UP School Reopen: कोरोना के कम होते मामलों के बीच देश भर के स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने और कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को सोमवार से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिर से खोलने का फैसला किया है.Delhi में भी सोमवार से कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली में करीब दो साल कोरोना और अन्य वजहों से स्कूल बंद रहे हैं. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश मे ंलगातार मामले कम हो रहे हैं.

इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, सभी COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलने के साथ ही प्रदेश में जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, कार्यालयों को पहले की तरह कार्य करने की अनुमति दी है.

इस आदेश में कहा गया है, ‘अगले आदेश तक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए 14 फरवरी से कक्षा 8 तक नर्सरी के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे. जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, होटल और सिनेमा हॉल पहले की तरह संचालित होंगे, जबकि वाटर पार्क बंद रहेंगे.'

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करने के लिए सभी जगहों पर एक COVID-19 हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और सभी डिग्री कॉलेज 7 फरवरी से पहले ही खोल दिए गए हैं, वहीं नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला राज्य सरकार ने अभी लिया है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल 18,016 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं.

 ये भी पढ़ें ः Odisha School Reopening: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का माता-पिता से अपील, बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें

हरियाणा में 10 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 1-9 तक के स्कूल, इन शर्तों का पालन करना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com