विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

यूपी पॉलीटेक्निक का मैथ का पेपर लीक, 16 मई की परीक्षा स्थगित

यूपी पॉलीटेक्निक का मैथ का पेपर लीक, 16 मई की परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश सरकार ने पॉलीटेक्निक वार्षिक परीक्षा के पर्चे लीक होने के बाद 16 मई को दूसरी पाली में होने वाले ‘मैथ-1’ पेपर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव (प्राविधिक शिक्षा) मुकुल सिंघल ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2016 के संचालन के लिए निर्धारित मथुरा के एक परीक्षा केन्द्र में मैथ-1 और एप्लाइड फीजिक्स के पेपर आउट करने वालों के खिलाफ मथुरा के फरह थाना में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिंघल ने बताया कि मैथ-1 और एप्लाइड फीजिक्स के प्रश्नपत्रों के एक-एक पैकेट से एक-एक प्रश्नपत्र गायब पाया गया, जिसके बाद उसे सील कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक सुशील गुप्ता को हटाकर बीर सिंह को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। स्थायी पर्यवेक्षक आर पी शुक्ला को निलंबित कर उनकी जगह वी के मेहरोत्रा को लाया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक, यूपी पॉलिटेक्निक, पेपर लीक, Paper Leak, UP Polytechnic, UP Exam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com