UP Board Class 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, और कक्षा 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं 2024 अब खत्म हो चुकी हैं. बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही छात्रों द्वारा बोर्ड रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपी चेंकिंग का काम अगले हफ्ते शुरू होगी. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपियों की चेकिंग का काम 16 मार्च से शुरू किया जाएगा. सभी कॉपियों की चेकिंग 31 मार्च 2024 तक पूरी कर ली जाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे अप्रैल या मई में जारी कर सकता है. अगर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां शिक्षकों द्वारा 31 मार्च 2024 तक जांच लेते हैं तो संभवतः नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई की शुरुआत में घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है.
3 लाख बच्चे अपसेंट
इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन शुरू की गई थी. बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. वहीं इस बार 3 लाख बच्चे बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं.
नकल रोकने के लिए सख्त कदम
इस बार बोर्ड ने परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए थे. यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा में लगभग 3,24,008 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें 1,84,986 हाईस्कूल अभ्यर्थी और 1,39,022 इंटरमीडिएट अभ्यर्थी शामिल थे. इसके अलावा, यूपी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के गणित और जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र कथित तौर पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किए गए थे, जिसके बाद अधिकारियों को पुलिस में शिकायत दर्ज करनी पड़ी थी. इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षा में धांधली को कोई खबर नहीं आईं. .
NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं