CBSE Class 10th Math's Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हैं. आज सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथमेटिक्स का पेपर था. सीबीएसई 10वीं मैथ का पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था जो दोपहर 12.30 बजे समाप्त हो चुका है. सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल परीक्षा में सभी प्रश्न छात्रों के लिए अनिवार्य थे. बोर्ड मैथ के बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल प्रश्न पत्र में 2 अंकों के 2 प्रश्नों, 3 अंकों के 2 प्रश्नों और 5 अंकों के 2 प्रश्नों में आंतरिक विकल्प देता है. सेक्शन ई में 2-अंक वाले प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर कुल 100 अंकों के लिए होता है. सीबीएसई 10वीं मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड लेवल परीक्षा 80 मार्क्स की होता है, वहीं छात्रों को 20 नंबर इंटर्नल असिस्मेंट के मिलते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ प्रश्न पत्र को पांच सेक्शन होते हैं. सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी, सेक्शन डी और सेक्शन ई.
CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम
सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ मार्किंग स्कीम 2024 के बारे में बता दें कि सेक्शन ए में 20 एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन वाले प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. वहीं सेक्शन बी में पांच शॉर्ट आंसर टाइप क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा. सेक्शन सी में छह शॉर्ट आंसर टाइप क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के लिए होगा. वहीं सेक्शन डी में चार लॉन्ग आंसर टाइप क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक प्रश्न पांच अंकों के लिए होंगे. सेक्शन ई में तीन सोर्स बेस्ड क्यूश्चन, केस बेस्ड, पैसे बेस्ड या प्रत्येक 1, 1 और 2 अंकों के मानों के उप-भागों के साथ चार अंकों की मूल्यांकन की एकीकृत इकाइयां होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं