
UP Board Practical Re-Exam Dates 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार को इंटर की प्रैक्टिकल की तारीखों की घोषणा की है, जिन बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई हैं. उनके लिए एक और मौका है. वे दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे सकते हैं. इसकी जानकारी यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाएं 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी जो पहले उपस्थित नहीं हो पाए थे. बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में, यह साफ किया गया कि यह ऐसे उम्मीदवारों के लिए अपनी प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरा करने का लास्ट चांस है.
नोटिस में कही ये बात
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 से छूटे या वंचित रहे छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करेगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 07-04-2025 और 08-04-2025 को आयोजित की जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्व में जारी आदेशों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी और बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा प्रशासित की जाएंगी."
https://c.ndtvimg.com/2022-10/fjcomqcs_up-board-exam-result-generic-ani_625x300_21_October_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435
जेईई मेन्स की परीक्षा के कारण कुछ बच्चों की छूट गई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 12 की 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रारंभिक चरण दो सत्रों में हुआ था, पहला 1 से 8 फरवरी तक और दूसरा 9 से 16 फरवरी तक. हालांकि, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2025 सत्र 1 के कारण कुछ छात्र अपनी परीक्षा नहीं दे पाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं