UP Board 10th, 12th result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 31 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे 10वीं और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को रिजल्ट घोषित कर देगा. बोर्ड upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा अन्य कई वेबसाइट हैं जिन पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
1. upresults.nic.in 2021
2. upmsp.edu.in 2021
3. results.upmsp.edu.in 2021
4. upmspresults.nic.in
5. results.nic.in
6. results.gov.in
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर 'यूपी बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2021' या 'यूपी बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा और ध्यान रहे कि ये लिंक 3.30 बजे ही एक्टिव होंगे.
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर नया पेज अपियर होगा
स्टेप 4. यहां आपको रोल नंबर और बाकी जरूरी क्रेडेंशियल एंटर करने होंगे
स्टेप 5. 'UP Board Result 2021' का ऑप्शन आपके स्क्रीन पर अपियर होगा जहां छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
स्टेप 6. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं.
56 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल लगभग 56 लाख छोत्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और यूपीएमएसपी से मिले आंकड़ों के मुताबिक 10वीं के कुल 26,09,501 और इंटरमीडिएट के कुल 29,94,312 स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है जो कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. छात्रों के साथ साथ उनके पैरेंट्स को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं