
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date and Time: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को खत्म हो चुकी हैं और बोर्ड जोर-शोर से रिजल्ट की तैयारी कर रहा है. बोर्ड जल्द ही कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लेगा और रिजल्ट की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बोर्ड ने 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने और रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल के अंत तक कर दी जाएगी. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा. पिछले साल भी यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था.
JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates
पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच पूरा कर लिया गया था. इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा 20 अप्रैल 2025 को की गई थी. इस साल बोर्ड का लक्ष्य 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी करना और अगले महीने के अंत तक रिजल्ट की घोषित करना है. जारी होने के बाद स्टूडेंट यूपी बोर्ड रिजल्ट की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की डेट और टाइम की घोषणा नहीं की है.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में भाग ले चुके तमाम स्टूडेंट अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ndtv.in/education/results पर भी कर सकते हैं. वेबसाइट के लिस्ट नीचे देखें-
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
10वीं का पास प्रतिशत 89.55 और 12वीं का 82.60 प्रतिशत
वहीं बीते सालों में यूपी बोर्ड रिजल्ट कब-कब जारी किया गया तो आपको बता दें कि पिछले साल यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. पिछले साल यूपी बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत वहीं हाईस्कूल का 89.55 प्रतिशत रहा था. वहीं 2023 में रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे और साल 2022 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था.
यूपी बोर्ड परीक्षा 12 मार्च तक चली थी
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया था. यूपी बोर्ड परीक्षा प्रदेशभर के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 54.37 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है, जिसमें यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 27.32 लाख और यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटर परीक्षाओं के लिए 27.05 लाख बच्चे शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं