विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2018

CBSE UGC NET July 2018 Results: पहली बार परीक्षा के 3 हफ्ते बाद जारी हुआ नेट का रिजल्ट

UGC NET Result जारी कर दिया गया है. सीबीएसई नेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 3 महीने बाद जारी करता है लेकिन इस बार परीक्षा का रिजल्ट 1 महीने के भीतर ही जारी कर दिया गया है. 

CBSE UGC NET July 2018 Results: पहली बार परीक्षा के 3 हफ्ते बाद जारी हुआ नेट का रिजल्ट
NET Result: नेट की परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी.
नई दिल्ली: UGC NET Result: नेट परीक्षा का रिजल्ट (Net Result) जारी कर दिया गया है. UGC NET Result 2018 के आने के साथ ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई नेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 3 महीने बाद जारी करता है लेकिन इस बार परीक्षा का रिजल्ट 1 महीने के भीतर ही जारी कर दिया गया है. रिजल्ट सीबीएसई नेट (CBSE Net) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbsenet.nic.in और cbseresults.nic.in पर चाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने Registration Number की जरूरत होगी. इस बार नेट की परीक्षा (UGC Net Exam) में बदलाव किया गया था. उम्मीदवारों को इस बार 3 की जगह सिर्फ 2 पेपर ही देने पडे़ थे. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए नेट की परीक्षा हर साल जुलाई और दिसंबर में होती है. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए जनरल उम्मीदवारों को दोनों हो परिक्षाओं में 40 फीसदी अंकों की जरूरत होती है. नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UGC NET Result July 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें नेट परीक्षा का रिजल्ट

UGC NET Result/UGC Net Result July 2018 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप इसे डाउनलोड या इसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

UGC NET 2018: एक ही यूनिवर्सिटी के 5 नेत्रहीन स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई की नेट परीक्षा

आपको बता दें कि नेट की परीक्षा 8 जुलाई को 84 विषयों के लिए देश भर के 91 शहरों में आयोजित हुई थी. UGC NET की परीक्षा के लिए इस बार 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com