UGC NET Answer Key 2022: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट आंसर-की दिसंबर 2021 और जून 2022 में (मर्ज किए गए चक्र) फेज 1, 2 और 3 के लिए आयोजित की गई परीक्षा के लिए जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट की इस परीक्षा (UGC NET exam) में भाग लिया था वे आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. आंसर-की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
UGC NET Answer key: डायरेक्ट लिंक से चेक करें
यूजीसी नेट की इस आंसर-की को उम्मीदवारों चैलेंज भी कर सकते हैं. आंसर-की पर 20 अक्टूबर 2022 की शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आपत्ति दर्ज कराने की तय तारीख के बाद आंसर-की को लेकर किए गए किसी भी तरह के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होगी. एनटीए ने यूजीसी नेट आंसर-की (UGC NET answer key) के साथ ही क्यूश्चन पेपर (question paper) और रिस्पांस शीट (response sheet) भी जारी किया है.
उम्मीदवार को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क का भुगतना भी करना होगा. बिना शुल्क भुगतान के आपत्ति पर सुनवाई नहीं होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. खबरों की मानें तो एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट फेज 4 परीक्षा का आंसर-की जारी, क्यूश्चन पेपर और रिस्पांस शीट भी जारी करेगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज आवंटन की लिस्ट आज होगी जारी, दाखिला प्रक्रिया कल से
UGC NET Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर कैंडिडेट्स सेक्शन के तहत "Display of question paper and answer key challenge" लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद, लॉग-इन विकल्प चुनें.
4.अब यूजीसी नेट लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
5.अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
6. NTA UGC NET 2022 आंसर-की और प्रश्न पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
7.अब इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान करें.
8.भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
जामिया ने Short-Term जॉब कोर्सों के लिए मांगे आवेदन, कोर्स की डिटेल जानें
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं