UGC NET Admit Card 2024 Kab: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जाना है, लेकिन अब तक एनटीए ने नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किए हैं. यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा में महज चार दिन बच गए हैं, लेकिन अब तक एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से लाखों छात्र परेशान हो रहे हैं कि इतनी गर्मी में एग्जाम सेंटर उनकी चॉइस के हिसाब से नहीं मिला और कहीं और पड़ गया तो भला इतनी जल्दी उस शहर में कैसे पहुंचेंगे. देशभर में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं, समर वेकेशन में ट्रेन का टिकट मिलना वैसे ही मुश्किल होता है. ऐसे में बस या गाड़ी से एक शहर से दूसरे शहर जाना में बहुत परेशानी हो सकती है.
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे
कहीं छूट न जाए पेपर
अगर एनटीए आज-कल में एडमिट कार्ड नहीं जारी करता है, तो बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. पिछले साल भी नेट एडमिट कार्ड जारी करने में देरी की गई थी, जिसकी वजह से बच्चों के पेपर छूट थे. एडमिट कार्ड में दूसरे शहर में सेंटर होने से छात्रों के एग्जाम छूट गए थे.
सेंटर ढूंढना टेंशन का काम
यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड में देरी को लेकर उम्मीदवार सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं. जेआरएफ की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट का कहना है कि अगर किसी स्टूडेंट को एक दिन पहले अपने एग्जाम सेंटर का पता चलता है, फिर चाहे उसके जाने वाला ही शहर में क्यों न हो, उसे एग्जाम सेंटर ढूंढने में मुश्किल हो सकती है. ऐसे में वह तनाव मुक्त होकर परीक्षा भला कैसे दे पाएगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ
एनटीए ने 7 जून को यूजीसी नेट 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया था.नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं