UGC NET Phase 2 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET Exam) के दूसरे फेज के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूजीसी नेट 2021 फेज- 2 के एडमिट कार्ड (Admit Card) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. यूजीसी नेट फेज 2 के एग्जाम 24 दिसंबर से शुरू होंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभी 24, 26, 27 दिसंबर की परीक्षाओं के ही एडमिट कार्ड को जारी किया गया है. बाकी दिनों की परीक्षा के एडमिट कार्ड को जल्द जारी कर दिया जाएगा.
इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
यूजीसी नेट फेज-2 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर ही आपको नीचे की तरफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिया गया होगा. जिसपर आप क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जिसमें पूछी गई जानकारी को आप सही से भर दें. एडमिट को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें. परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड को अपने साथ लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UGC NET 2021 Phase II Exam Dates: फेज-2 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा एग्जाम
दो शिफ्टों में होगा एग्जाम (UGC NET 2021 Phase II Exam Dates)
यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में किया जाना है और ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. वहीं किस दिन कौन सी परीक्षा होगी, उसकी जानकारी इस प्रकार है
बंगाली, ग्रुप 1 और 2 परीक्षा- 24 दिसंबर 2021
कन्नड़ परीक्षा- 26 दिसंबर, 2021
हिंदी, ग्रुप 1 और 2 परीक्षा - 26 दिसंबर 2021
संस्कृत परीक्षा- 27 दिसंबर, 2021
गृह विज्ञान परीक्षा- 27 दिसंबर, 2021
भूगोल ग्रुप 1 और 2 परीक्षा- 29 दिसंबर 2021
समाजशास्त्र परीक्षा - 30 दिसंबर, 2021
लेबर वेलफेयर परीक्षा - 30 दिसंबर, 2021
सोशल वर्क परीक्षा - 30 दिसंबर, 2021
उड़िया परीक्षा- 30 दिसंबर, 2021
तेलुगु परीक्षा- 30 दिसंबर, 2021
गौरतलब है कि इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं