TS POLYCET Result 2021: घोषित हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक, ऐसे देखें मार्कशीट

TS POLYCET परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट - polycetts.nic.in पर जारी किया गया है. TS POLYCET 2021 का परिणाम sbtet.telangana.gov.in, tspolycet.nic.in पर भी उपलब्ध है. TS POLYCET 2021 परिणाम को देखने के लिए छात्रों को अपने TS Polycet 2021 रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

TS POLYCET Result 2021: घोषित हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक, ऐसे देखें मार्कशीट

TS POLYCET Result 2021: घोषित हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक, ऐसे देखें मार्कशीट

नई दिल्ली:

TS POLYCET Result 2021:  स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, तेलंगाना ने TS POLYCET परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  (TS POLYCET) में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें, TS POLYCET परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी.

TS POLYCET परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट - polycetts.nic.in पर जारी किया गया है. TS POLYCET 2021 का परिणाम sbtet.telangana.gov.in, tspolycet.nic.in पर भी उपलब्ध है. TS POLYCET 2021 परिणाम को देखने के लिए छात्रों को अपने TS Polycet 2021 रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

TS POLYCET Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- “TS Polycet result 2021” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

कोर्सेज और कॉलेजों के चयन के लिए वेब विकल्प 6 से 12 अगस्त तक खुले रहेंगे. साथ ही, TS POLYCET 2021 सीट आवंटन परिणाम 14 अगस्त को उपलब्ध होंगे.  बता दें, प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होने वाली है, और शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा,

तेलंगाना राज्य पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, जिसे आमतौर पर TS POLYCET के रूप में जाना जाता है, 17 जुलाई को राज्य के भाग लेने वाले पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया था। केवल वही उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्र होंगे जो प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com