Telangana POLYCET 2017 का रिजल्ट ऑनलाइन करें चेक
तेलंगाना पॉलिटेक्नीक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( Telangana POLYCET 2017 ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेब पोर्टल polycetts.nic.in पर जारी किया गया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. हालांकि नतीजे घोषित करने की संभावित तिथि 5 मई, 2017 बताई गई थी लेकिन बोर्ड ने नतीजों की घोषणा में एक दिन की देरी की. परीक्षा तेलंगाना के पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट्स की 53 हजार सीटों के लिए 22 अप्रैल, 2017 को आयोजित की गई थी.
तेलंगाना के तमाम पॉलीटेक्नीक इंस्टीट्यूट्स (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त) द्वारा ऑफर किए जाने वाले इंजीनियरिंग, नॉन-इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संबंधी कोर्सेज में एडमिशन के लिए तेलंगाना का तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलिटेक्नीक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है.
एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम कटऑफ 120 में से 36 अंक रखी गई है. हालांकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए न्यूनतम मार्क्स संबंधी कोई क्वालिफिकेशन नहीं रखी गई है.
Telangana POLYCET 2017 result यूं चेक करें ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं
- ‘POLYCET Results’ पर क्लिक करें.
- TSPOLYCET- 2017 हॉल टिकट नंबर डालें और View Rank Card पर क्लिक करें
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
तेलंगाना के तमाम पॉलीटेक्नीक इंस्टीट्यूट्स (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त) द्वारा ऑफर किए जाने वाले इंजीनियरिंग, नॉन-इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संबंधी कोर्सेज में एडमिशन के लिए तेलंगाना का तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलिटेक्नीक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है.
एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम कटऑफ 120 में से 36 अंक रखी गई है. हालांकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए न्यूनतम मार्क्स संबंधी कोई क्वालिफिकेशन नहीं रखी गई है.
Telangana POLYCET 2017 result यूं चेक करें ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं
- ‘POLYCET Results’ पर क्लिक करें.
- TSPOLYCET- 2017 हॉल टिकट नंबर डालें और View Rank Card पर क्लिक करें
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं