तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज में लागू होगा 69 फीसदी आरक्षण

पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में मौजूदा 69 फीसदी आरक्षण नीति का पालन करेगी.

तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज में लागू होगा 69 फीसदी आरक्षण

पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार एकपक्षीय निर्णय नहीं लेगी.

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में मौजूदा 69 फीसदी आरक्षण नीति का पालन करेगी. पलानीस्वामी ने विधानसभा में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एकपक्षीय निर्णय नहीं लेगी. द्रविड़ मुन्नेत्र कड़मग (द्रमुक) के प्रमुख स्टालिन ने सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा था.

अन्य खबरें
अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे
UGC NET Answer Key 2019: जारी हुई यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की, एक क्लिक में करें डाउनलोड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video:  मोदी का मिशन माइनॉरिटी, 5 साल में 5 करोड़ छात्रों को वज़ीफ़ा



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)