विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2023

SSC फरवरी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगी ग्रेड सी, एसएसए और जेएसएम की भर्ती परीक्षाएं 

SSC Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी फरवरी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2019 और 2020-2022 का आयोजन 6 फरवरी 2024 को किया जाएगा.

SSC फरवरी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगी ग्रेड सी, एसएसए और जेएसएम की भर्ती परीक्षाएं 
SSC फरवरी एग्जाम कैलेंडर जारी
नई दिल्ली:

SSC February Exam 2024 Out: एसएससी फरवरी एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कर्मचारी चयन आयोग ने फरवरी 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं. जो उम्मीदवार एसएससी की परीक्षा के लिए इच्छुक हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर यह एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2019 और ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा - 2020-2022 6 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने एग्जाम कैलेंडर जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी लेटेस्ट फोटोग्राफ ही अपलोड करें. अन्यथा कोई भी गड़बड़ी हुई तो उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट 

एसएससी फरवरी एग्जाम कैलेंडर 2024

ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2018-2019 और 2020-2022 की परीक्षा 6 फरवरी 2024 को होगी. वहीं एसएसए / यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव 2018-2019 और 2020-2022 परीक्षा 7 फरवरी को जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2019-2020 और 2021-2022 की परीक्षा 8 फरवरी और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2018-2022 परीक्षा 12 फरवरी को आयोजन की जाएगी. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

एसएससी फरवरी एग्जाम कैलेंडर 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC February Exam Calendar 2024 

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर उपलब्ध एसएससी फरवरी परीक्षा कैलेंडर 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं.

  • अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com