नई दिल्ली:
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI), सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स (ASI) पेपर-I एग्जाम के संशोधित नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर देख सकते हैं। इससे पहले कमिशन ने 20 जुलाई को रिजल्ट्स घोषित किए थे, लेकिन सिस्टम एरर के चलते उसने वेबसाइट पर से रिजल्ट हटा दिए गए थे। इसके बाद कमिशन ने रिजल्ट्स की समीक्षा करने के बाद पेपर-1 के नतीजे घोषित किए हैं।
कट-ऑफ
दोबारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 89.75 (जनरल), 77.00 (ओबीसी), 67.75 (एससी) और 67.25 (एसटी) मार्क्स रखे गए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 83.50 (जनरल), 69.50 (ओबीसी), 60.25 (एससी) और 58.25 (एसटी) मार्क्स रखे गए हैं। वहीं जो उम्मीदवार पीईटी और मेडिकल एग्जाम पास कर लेंगे, सिर्फ उन्हें ही पेपर-2 देने की इजाजत होगी। बताया जा रहा है कि ये एग्जाम अगस्त में सीएपीएफ एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए Revised results of SSC CAPF ASI SI exam 2016 पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के रिजल्ट सामने आ जाएंगे।
कट-ऑफ
दोबारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 89.75 (जनरल), 77.00 (ओबीसी), 67.75 (एससी) और 67.25 (एसटी) मार्क्स रखे गए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 83.50 (जनरल), 69.50 (ओबीसी), 60.25 (एससी) और 58.25 (एसटी) मार्क्स रखे गए हैं। वहीं जो उम्मीदवार पीईटी और मेडिकल एग्जाम पास कर लेंगे, सिर्फ उन्हें ही पेपर-2 देने की इजाजत होगी। बताया जा रहा है कि ये एग्जाम अगस्त में सीएपीएफ एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए Revised results of SSC CAPF ASI SI exam 2016 पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के रिजल्ट सामने आ जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
SSC, SSC CISF Paper-I Result, SI Result, CAPF Result, CPO Result, ASI Result, SSC Declared Revised Results For CAPF, CPO SI ASI Exam, एसएससी रिजल्ट, एसआई रिजल्ट