1. रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूट: 60 अंक
2. डेटा विश्लेषण और व्याख्या: 60 अंक
3. जनरल/ इकोनॉमिक्स/ बैंकिग अवेयरनेस: 40 अंक
4. इंग्लिश लैंग्वेज: 40 अंक
SBI PO: आखिरी समय में इन टिप्स को फॉलों कर क्रैक करें मेन्स की परीक्षा
SBI PO मेन्स परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी
1. ज्यादा से ज्यादा समय देकर पढ़ें
परीक्षा की तारीख नजदीक है. ऐसे में इधर-उधर समय खराब न करें. आप ज्यादा से ज्यादा समय निकाल कर पढ़ाई करें और समय खराब न होने दें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें, ताकि भटकाव से बचा जा सके.
2. अपने नोट्स का रिवीजन करें
अपने नोट्स का रिवीजन जरूर करें. नोट्स के सभी जरूर टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ लें. साथ ही इन नोट्स में कुछ जरूरी बातें एक दूसरे पेपर में लिख लें. इससे आपको प्वॉइंट्स याद भी रहेंगे. साथ ही अगर आप कुछ भूलते हैं तो जल्दी से रिविजन करना भी आसान होगा. आप अकेले बैठ बोल-बोल कर रिवीजन भी कर सकते हैं, इससे आप रिवाइज किया हुआ नहीं भूलेंगे.
RPSC Admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
3. प्रेशर न लें
परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है. प्रेशर न लें. प्रेशर के चक्कर में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. शांत मन और दिमाग से एग्जाम देने जाएंगे तो सफलता का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं