रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंगलवार को सूचित किया कि वह जुलाई में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए सातवें चरण की परीक्षा आयोजित करेगा, जो पहले कोविड -19 के कारण आयोजित नहीं की गई थी. रेलवे बोर्ड के मुताबिक, परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएंगी.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक, आरडी बाजपेयी ने कहा, “आरआरबी एनटीपीसी के लिए सातवें चरण की परीक्षा, जो कोविड के कारण आयोजित नहीं की जा सकी, अब चार तारीखों- 23, 24, 26 और 31 जुलाई को 76 शहरों में, 260 केंद्रों में COVID प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी, परीक्षा केंद्रों में 50% क्षमता वाले छात्र होंगे." बाजपेयी ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र से संबंधित विवरण आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे.
बाजपेयी ने कहा, "परीक्षा केंद्र से संबंधित विवरण आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे और ई-कॉल लेटर चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं. हमने आगे की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए हैं. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं