NCERT CEE 2018 Result: देश के कई राज्यों में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 10 जून को हुआ था.
नई दिल्ली:
NCERT CEE 2018 Result जारी हो गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाकर चेक कर सकत हैं. RIE ने बीएससी-बीएड, बीए- बीएड, एमएससी एड, एमएड और बीएड-एमएड के इंटीदग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाया था. अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, प्रारंभ, झज्झर, शिलॉन्ग के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 10 जून को हुआ था.
आपको बता दें कि RIEs देश के हर राज्य में स्थित है. RIEs नेशनल काउंसिल ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी (NCERT) का हिस्सा है. एनसीआरटी एक ऑटोनॉमस संस्था है जिसकी स्थापना 1961 भारत सरकार द्वारा की गई थी. एनसीआरटी सरकार को शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सलाह देती है.
NCERT CEE 2018 Result ऐसे करें चेक:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: CEE-2018 B.Sc. B.Ed., B.A. B.Ed., and M.Sc. Ed. Results के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018: पहली मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और बाकी मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5: रिजल्ट खुलने पर उसका प्रिंट ऑउट ले लें.
VIDEO: युवा क्रांति : परीक्षाओं को लेकर इतना दबाव क्यों?
आपको बता दें कि RIEs देश के हर राज्य में स्थित है. RIEs नेशनल काउंसिल ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी (NCERT) का हिस्सा है. एनसीआरटी एक ऑटोनॉमस संस्था है जिसकी स्थापना 1961 भारत सरकार द्वारा की गई थी. एनसीआरटी सरकार को शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सलाह देती है.
NCERT CEE 2018 Result ऐसे करें चेक:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: CEE-2018 B.Sc. B.Ed., B.A. B.Ed., and M.Sc. Ed. Results के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018: पहली मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और बाकी मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5: रिजल्ट खुलने पर उसका प्रिंट ऑउट ले लें.
VIDEO: युवा क्रांति : परीक्षाओं को लेकर इतना दबाव क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं