REET 2021: आवेदन हुए शुरू, जानें- कब है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, यहां पढ़ें डिटेल्स

नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड दो अलग-अलग स्तरों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. प्रथम स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए और दूसरी स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए होगी. दोनों परीक्षा 150 मिनट की होगी जिसमें 150 अंक होंगे. एडमिट कार्ड 14 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और परीक्षा 25 अप्रैल को होगी

REET 2021: आवेदन हुए शुरू, जानें- कब है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, यहां पढ़ें डिटेल्स

REET 2021

नई दिल्ली:

REET 2021 Registration 2021:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार REET 2021 online के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 8 फरवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड दो अलग-अलग स्तरों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. प्रथम स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए और दूसरी स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए होगी. दोनों परीक्षा 150 मिनट की होगी जिसमें 150 अंक होंगे. एडमिट कार्ड 14 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और परीक्षा 25 अप्रैल को होगी

REET 2021: जानें-कैसे भरना है फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘REET 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4- ‘new registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  रजिस्टर करें और मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 6-  फोटो अपलोड करें और फीस भरकर  सबमिट करें.

स्टेप 7-  फॉर्म भरने के बाद आप चाहे तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

आवेदन फीस

आवेदकों को 550 रुपये का फीस देना होगा यदि वे केवल एक परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, तो जो लोग पेपर 1 और पेपर 1 दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

एक पेपर- 550  रुपये

पेपर- I और II- 750 रुपये

नोट

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com