REET 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने REET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा अब 25 अप्रैल, 2021 के बजाय 20 जून को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना राजस्थान के शिक्षा विभाग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उपलब्ध है.
परीक्षा को लागू करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को एक बदलाव देने के लिए परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था. REET 2021 परीक्षा के लिए EWS श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही राज्य सरकार द्वारा शुरू होगी.
रीट परीक्षा की नई तिथि 20 जून 2021 pic.twitter.com/1ytGlNjsTN
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) March 27, 2021
बता दें, बोर्ड दो अलग-अलग स्तरों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. प्रथम स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए और दूसरी स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए होगी. दोनों परीक्षा 150 मिनट की होगी जिसमें 150 अंक होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं