RBSE 12th Time Table: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं की परीक्षा की डेट शीट (RBSE 12th Date Sheet) जारी कर दी है. राजस्थान बोर्ड ने जनरल और वोकेश्नल दोनों ही प्रोगाम के लिए डेट शीट जारी की है. 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड (RBSE) के मुताबिक परीक्षा का समय सुबह 8:45 मिनट से लेकर 11:45 बजे तक तय किया गया है. इस परीक्षा में बैठने के लिए राज्य के 8 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स ने खुद को रजिस्टर किया है. बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए भी डेट शीट जारी की है.
यह रही परीक्षा की पूरी डेट शीट-
मार्च के महीने में बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होगी. 5 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 6 मार्च को दर्शन शास्त्र, 7 मार्च - हिंदी अनिवार्य, 11 मार्च - राजनीति विज्ञान/भू विज्ञान/कृषि विज्ञान, 12 मार्च - पर्यावरण विज्ञान, 13 मार्च - समाज शास्त्र/लेखा शास्त्र/भौतिक विज्ञान, 16 मार्च - शारीरिक शिक्षा, 17 मार्च - इतिहास/कृषि रसायन/रसायन विज्ञान और 18 मार्च को लोक प्रशासन की परीक्षा है.
इसी तरह 19 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्रलिपि हिंदी -अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान, 20 मार्च को कंठ संगीत/नृत्य कथक/वाद्य संगीत, 21 मार्च - भूगोल/व्यवसायिक अध्ययन, 23 मार्च - मनोविज्ञान, 24 मार्च - हिंदी साहित्य/उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, फ़ारसी/ प्राकृत भाषा/टंकण लिपि , 25 मार्च को गणित, 27 मार्च - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि हिंदी, 28 मार्च - चित्रकला , 30 मार्च - सूचना प्रौद्योगिकी/प्रोग्रामिंग और 31 मार्च - गृह विज्ञान की परीक्षा है.
RBSE 10th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं का टाइम टेबल यहां करें चेक
अप्रैल के महीन में 1 अप्रेल - संस्कृत और 3 अप्रेल - ऑटो मोबाईल/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्राद्योगिकी/ फुटकर बिक्री/गृह सज्जा/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की परीक्षा है.
RBSE 12th Time Table यहां देखें
स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं