Rajasthan University 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए जारी की मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

Rajasthan University Merit List 2020: राजस्थान विश्वविद्यालय ने यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है.

Rajasthan University 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए जारी की मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

Rajasthan University 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

नई दिल्ली:

Rajasthan University Merit List 2020: राजस्थान विश्वविद्यालय ने 21 सितंबर को ऑनलाइन मोड में uniraj.ac.in पर राजस्थान विश्वविद्यालय 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. इसी के साथ यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूजी प्रोग्राम के लिए पहली मेरिट लिस्ट 2 सितंबर और दूसरी मेरिट लिस्ट 12 सितंबर को जारी की गई थी. राजस्थान विश्वविद्यालय पीजी प्रोग्राम्स का परिणाम व्यक्तिगत रूप से घोषित किया जाएगा. राजस्थान विश्वविद्यालय परिणाम 2020 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. 

बता दें कि यूजी प्रोग्राम्स के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय 2020 की मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा उनकी पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है. 

Rajasthan University Merit List: ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
जिन उम्मीदवारों ने यूजी कोर्स के लिए आवेदन किया है, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट univraj.org पर जाएं. 
- इसके बाद "UG admissions 2020-2021" के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब "UG Admissions 2020 Merit List " पर क्लिक करें. 
- इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित विद्यालयों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. 
- अब आप कॉलेज सेलेक्ट करके राजस्थान यूनिवर्सिटी 2020 की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.