Rajasthan Schools, Colleges Reopening News: राजस्थान में शिक्षण संस्थान नियमित अध्यापन गतिविधियों के लिए फिलहाल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे. राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया है. इसके अनुसार राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान की नियमित गतिविधियां भी 30 नवंबर तक बंद रहेंगी.
इससे पहले राज्य के गृह विभाग ने 1 नवंबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि राज्य में शैक्षणिक संस्थान 16 नवंबर तक बंद रहेंगे. लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 30 नवंबर तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: UP में 23 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
बता दें कि विभाग ने मंगलवार को 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. गृह सचिव एनएल मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं