विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

आरपीएससी: कनिष्ट लेखाकार और टीआरए का परीक्षा परिणाम, जानें नतीजे

आरपीएससी: कनिष्ट लेखाकार और टीआरए का परीक्षा परिणाम, जानें नतीजे
आरपीएससी यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम, 1963 के अंतर्गत 2013 कनिष्ट लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे घोषित किए.

अभ्यर्थियों की सूचि आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है.

गौरतलब है कि आयोग ने यह परीक्षा इसी साल 4 अक्टूबर को आयोजित की थी. परीक्षा में तकरीबन पौने दो लाख अभ्यर्थियों ने 1104 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी. आयोग ने इससे पहले परीक्षा के आयोजन के तीन सप्ताह में ही नतीजे जारी करने की बात कही थी.

आरपीएससी ने इसी प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया है. अभ्‍यार्थियों को आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे ठीक से भरकर सभी शैक्षणिक, जाति और दूसरे जरूरी प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपियां 30 नवंबर 2016 तक आयोग के कार्यालय में जमा करवाने होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com