कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से स्कूली बच्चों को बिना एग्जाम दिए ही पास कर दिया गया है. राजस्थान में अब पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के प्रमोशन सर्टिफिकेट 3 मई के बाद जारी किए जाएंगे. 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स अपने प्रमोशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके बताया है कि पहली क्लास से 8वीं, 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट लॉकडाउन की अवधि के बाद उन्हें जारी किए जाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट यूनीक कोड के साथ जारी किए जाएंगे.
राजकीय विद्यालओं में कक्षा 1 से 8 व 9, 11 की कक्षाओं से क्रमोन्नत छात्रों के परीक्षा परिणाम पृथक यूनिक कोड के साथ जारी होंगे, उक्त प्रमाण पत्र लॉक डाउन अवधि (3 मई 2020) के उपरांत शाला दर्पण व PSP पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकते हैं। pic.twitter.com/7b4cqUh5b0
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 20, 2020
रिजल्ट PSP पोर्टल और शाला दर्पण पर उपलब्ध कराए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपने कोड की मदद से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोट कर सकेंगे. इसी तरह प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स को अपने प्रमोशन सर्टिफिकेट PSP पोर्टल से डाउनलोड करने होंगे.
वहीं, COVID-19 के चलते हुए लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए क्लासेस को कायम रखने के लिए गोविंद सिंह डोटासरा ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से कहा है कि वे क्लासेस संचालित करने के लिए दूरदर्शन पर मुफ्त स्लॉट प्रदान करें. राजस्थान शिक्षा मंत्री ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे अपने पत्र में ये भी कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, जिसकी वजह से वे ऑनलाइन क्लासेस में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं