PSEB Exam 2021 Dates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने प्राथमिक, मध्य, मैट्रिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. PSEB प्राइमरी और मिडिल परीक्षा की तारीखों के अनुसार, कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी, PSEB कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगी.
PSEB मैट्रिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा की तारीखों के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होगी और 5 मई 2021 को समाप्त होगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी और 27 अप्रैल 2021 को सभी स्ट्रीम्स के लिए समाप्त होगी. PSEB 2021 परीक्षा COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राज्य भर में नामित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
PSEB Classes 5, 8 Datesheet 2021 -- Direct Link
PSEB Classes 10, 12 Datesheet 2021 -- Direct Link
PSEB परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in/latest-news पर विस्तृत पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं.PSEB कक्षा 5, 8, 10 और PSEB कक्षा 12वीं की डेट शीट में सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षा की तारीखें, परीक्षाओं का समय और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 31 दिसंबर, 2020 को आयोजित एक लाइव सत्र के दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने के तुरंत बाद, असम, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य बोर्डों ने अपनी आगामी बोर्ड परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं.
सीबीएसई 2021 बोर्ड परीक्षा की तारीखों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 और 10 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं