विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2021

Punjab Board: ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) COVID-19 महामारी के बीच 15 जून से 26 जून तक ऑनलाइन मोड में कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा.

Punjab Board: ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा
नई दिल्ली:

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) COVID-19 महामारी के बीच 15 जून से 26 जून तक ऑनलाइन मोड में कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा.

PSEB पहले ही वोकेशनल स्ट्रीम और NSQF विषयों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर चुका था. स्कूल छात्रों की सुविधा के अनुसार लिखित मोड में ऑनलाइन प्रैक्टिकल आयोजित करेंगे. संबंधित स्कूलों के विषय शिक्षक छात्रों के लिए PSEB 12वीं के प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र सेट करेंगे.

पंजाब बोर्ड ने अभी तक PSEB 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला नहीं लिया है. बोर्ड से प्रत्येक स्ट्रीम में तीन अनिवार्य विषयों के लिए कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है.

बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा के उसी दिन प्रायोगिक अंक अपलोड करने होंगे. स्कूलों को 29 जून, 2021 तक PSEB के प्रैक्टिकल अंक जमा करने होंगे.

स्कूलों से कहा गया है कि वे कंप्यूटर साइंस और वेलकम लाइफ जैसे विषयों की ग्रेडिंग के लिए प्रैक्टिकल न करें. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि छात्रों और स्कूल अधिकारियों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि महामारी के बीच छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस संबंध में हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंत्री ने सुझाव दिया कि परीक्षा केवल तीन वैकल्पिक विषयों के लिए आयोजित की जानी चाहिए क्योंकि उत्तीर्ण छात्रों को मेडिकल, नॉन-मेडिकल और कॉमर्स में प्रोफेशनल कोर्सेज चुनने की आवश्यकता है.

पंजाब ने कक्षा 5, 8 और 10 के छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला पहले ही ले लिया था. कक्षा 8, 10 और 5 के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com