नयी दिल्ली:
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ( Punjab Secondary Education Board - PSEB ) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 76.77 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट pseb.ac.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
एसएमएस से अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें PB12 <Roll No> और इसे भेज दें 5676750 पर। जैसे अगर आपका रोल नंबर 2016028002 है आप टाइप करें PB12 2016028002 और भेज दें 5676750 पर।
परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 84.03 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 71.12 प्रतिशत लड़के।
परीक्षा में कुल 3 लाख 18 हजार छात्र बैठे थे।
लुधियाना के आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महिमा नागपाल ने 99.56 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।
एसएमएस से अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें PB12 <Roll No> और इसे भेज दें 5676750 पर। जैसे अगर आपका रोल नंबर 2016028002 है आप टाइप करें PB12 2016028002 और भेज दें 5676750 पर।
परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 84.03 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 71.12 प्रतिशत लड़के।
परीक्षा में कुल 3 लाख 18 हजार छात्र बैठे थे।
लुधियाना के आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महिमा नागपाल ने 99.56 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
PSEB 12th Result 2016, PSEB Class 12 Result, PSEB Result, Punjab Board, Punjab Secondary Education Board, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, 12वीं का परीक्षा परिणाम