विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय स्कूल बनेगा केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल को केंद्रीय विद्यालय में बदल दिया जाएगा.

राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय स्कूल बनेगा केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी
प्रेजिडेंट एस्टेट स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलेगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने प्रेजिडेंट एस्टेट स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय को केंद्र सरकार को देने की मंजूरी दे दी है. अब राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल को केंद्रीय विद्यालय में बदल दिया जाएगा. ये जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय वही स्कूल है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मीष सिसोदिया के अनुरोध पर लगातार दो साल शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक के रूप में उपस्थित हुए थे.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल पर की गई छापेमारी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''दिल्ली सरकार का जो स्कूल अब केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलेगा, 2015 तक यही स्कूल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था. शिक्षामंत्री के रूप में सबसे पहला छापा इसी स्कूल में डाला था और महज़ एक साल में यह इतना बदल गया था कि यहां 'मुखर्जी सर की क्लास' भी लगी थी.''

आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय की स्थापना 1946 में तत्कालीन केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने की थी. सन् 1962 में इस स्कूल के प्रशासन का दायित्व दिल्ली शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया गया था.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

अन्य खबरें
KUK Result 2019: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया छठे सेमेस्टर का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
केजरीवाल सरकार का ऐलान, सरकारी स्कूलों में नहीं देनी होगी CBSE परीक्षा फीस, 12वीं के बाद मिलेगा 10 लाख तक का लोन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com