Pariksha Pe Charcha 2024: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में परीक्षा पे चर्चा होना लाजिमी है. जी हां, परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2024) होने वाली है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 'परीक्षा पे चर्चा' के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की एक बेहतरीन योजना है, जिसके जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को उनसे संवाद करने का मौका मिलता है. बता दें कि हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम (PPC 2024) का आयोजन किया जाता है, जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बच्चे भाग लेते हैं.
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल
कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हो तो आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in के माध्यम से पंजीकरण करें. परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2024 है. इस कार्यक्रम के लिए स्टूडेंट, टीचर, टीचर लॉगिन के माध्यम से स्टूडेंट और माता-पिता पंजीकरण करा सकते हैं.
Attention students, parents, and teachers! The #ParikshaPeCharcha Contest 2024 is your chance to bid farewell to exam stress and embrace inspiration for success! Join Hon'ble Prime Minister @narendramodi in an interactive session that every student in India eagerly awaits.… pic.twitter.com/aUy27FMOKj
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 14, 2023
500 शब्दों में लिख मोदी को सवाल
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं. इन छात्रों को अपने सवाल प्रधानमंत्री मोदी को 500 शब्दों में लिखकर देना होगा. वहीं पैरेंट्स और शिक्षकों के लिए एक ऑनलाइन एक्टिविटी है, जिसमें वे शामिल हो सकते हैं.
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा
परीक्षा पे चर्चा की तारीख
पीपीसी 2024 की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. शिक्षा मंत्रालय जल्द ही तारीख का ऐलान करेगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बच्चों के लिए तनाव मुक्त वातावरण बनाना है. हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में MyGov साइट पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2,050 छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स को मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट दी जाती है.
फेसबुक और यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण
पिछले साल इस कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को किया गया था. परीक्षा पे चर्चा 2023 दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था. साथ ही शिक्षा मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल, Facebook लाइव और MoE's के ट्विटर अकाउंट से भी इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था.
परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for Pariksha Pe Charcha 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर परीक्षा पे चर्चा लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी कैटेगरी के आधार पर MyGov अकाउंट में लॉगिन करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं