पंजाब यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Panjab University: पंजाब विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है.

पंजाब यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Panjab University: पंजाब विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. पंजाब विश्वविद्यालय में एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर के बाद जारी किए जाएंगे. कोविड -19 के कारण पंजाब विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग भी स्थगित कर दी है. बता दें कि विश्वविद्यालय ने 5 सितंबर को स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट cetug.puchd.ac.in पर जारी की थी. 

पंजाब यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट  (PU CET UG 2020) कोरोनावायरस के चलते पहले भी स्थगित किया जा चुका है. इस साल पंजाब यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन योग्यता परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर दिया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर चेक कर लें, क्योंकि अगर उम्मीदवार शैक्षणिक आवश्यकता को पूरा करने में असमर्थ होते हैं, तो उनका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा. हर कोर्स के लिए योग्यता भी अलग-अलग होगी.